Nojoto: Largest Storytelling Platform

White इन तारों को देखना और इनसे अपने सपनो के बारे

White इन तारों को देखना और इनसे 
अपने सपनो के बारे में बताकर 
उस सपनो को पूरा करवाना 
कुछ इस तरह था हमारा ओर
 इन चांद तारो से रिश्ता ।
बेशक  वो टूटते हुए तारो से मांगी गई सपने 
कभी पूरी तो नहीं हुई 
पर आज भी तुम्हे देखकर 
दिल में अजीब सी खुशियां होती है 
और अपने सपनो को बताकर
  तुमसे एक अलग ही चाहत होती है
पर एक दिन अहसास हुआ कि 
जो खुद टूटा हुआ है 
वो क्या ही किसी के सपनो को 
पूरा करने की हिदायत देगा 
इन्हें तो खुद ही किसी के साथ रहने की चाहत का आश होगा

©power of poetry
  #Chand_tuta_ hua tara_
kirtisingh1507

power of poetry

New Creator
streak icon22

#Chand_tuta_ hua tara_ #Poetry

207 Views