Nojoto: Largest Storytelling Platform
kirtisingh1507
  • 26Stories
  • 31Followers
  • 356Love
    3.3KViews

power of poetry

anjan rhna psnd hai hme

  • Popular
  • Latest
  • Video
845a0e0c2c9575751495144f20e959f6

power of poetry

इतना भी परेशान न रहो 
हमको कुछ हो जाने से 
क्योंकि मेरे मां बाप की किस्मत 
इतनी भी अच्छी नहीं है 
की वो सकून की रोटिया तोड़ सके

©power of poetry
  #😔😔😔

#😔😔😔 #Poetry #🙏🙏🙏

845a0e0c2c9575751495144f20e959f6

power of poetry

उन्हें कल की बाते तो याद नहीं रहती 
और हमसे कह रहे थे 
तुम्हारा साथ  हम ताउम्र निभाएंगे,❤️

©power of poetry
  #UskeSaath
845a0e0c2c9575751495144f20e959f6

power of poetry

गलती हमारी  सिर्फ इतनी है 
की वो भूलने की कोशिश कर रहे थे 
और हमने उनका शिद्दत से साथ दे दिया  🙁

©power of poetry
  #उनका साथ
845a0e0c2c9575751495144f20e959f6

power of poetry

BeHappy वो कल का बचपन भी कोई खास नहीं था 
जो आज मुस्कुराने की वजह बने 😔

©power of poetry
  #beHappy मुस्कुराना

#beHappy मुस्कुराना #Poetry

845a0e0c2c9575751495144f20e959f6

power of poetry

White  बूंदों की आस....

आज फिर कोई आस लगाए 
आसमा की तरफ सुबह से देखता रहा 
की बारिश की बूंदों से 
मेरी खेत की फसले फिर हरियाली 
होके गीत गुनगुनाएंगी 
बेबस फिर सुबह से शाम हो गई 
आस की उम्मीद टूट गई 
और वो बारिश की बुंदे 
किसी का भरोसा तोड़ के 
कही और बरस गई

©power of poetry
  #cg_forest बूंदों की आस

#cg_forest बूंदों की आस #Poetry

845a0e0c2c9575751495144f20e959f6

power of poetry

White कल सुबह की चाहत में 
देखो आज शाम भी 
ढल गया

©power of poetry
  #good_evening_images शाम
845a0e0c2c9575751495144f20e959f6

power of poetry

एक समय जिंदगी में ऐसा आता है 
जहां हमें समझ नहीं आता 
कि बुरे हम या बुरा हमारा वक्त
रिश्ते नाते सब अपने आप टूटने लग जाते है 
सब कुछ हाथ से छुटने लग जाते है 
वक्त के साथ सब कुछ बदल जाता है 
समय समय की बात है 
कि जिंदगी में ये वक्त भी  गुजर जाता है

©power of poetry
  #GoldenHour वक्त

#GoldenHour वक्त #Poetry

845a0e0c2c9575751495144f20e959f6

power of poetry

White इन तारों को देखना और इनसे 
अपने सपनो के बारे में बताकर 
उस सपनो को पूरा करवाना 
कुछ इस तरह था हमारा ओर
 इन चांद तारो से रिश्ता ।
बेशक  वो टूटते हुए तारो से मांगी गई सपने 
कभी पूरी तो नहीं हुई 
पर आज भी तुम्हे देखकर 
दिल में अजीब सी खुशियां होती है 
और अपने सपनो को बताकर
  तुमसे एक अलग ही चाहत होती है
पर एक दिन अहसास हुआ कि 
जो खुद टूटा हुआ है 
वो क्या ही किसी के सपनो को 
पूरा करने की हिदायत देगा 
इन्हें तो खुद ही किसी के साथ रहने की चाहत का आश होगा

©power of poetry
  #Chand_tuta_ hua tara_
845a0e0c2c9575751495144f20e959f6

power of poetry

White चंदा मामा आओ न 
वो बचपन की घड़ियां लाओ न 
 मेरे बाबा की वो सुनाई गई लोरिया 
चंदा मामा दूर के पोए पकाए पुर के  
फिर से एक बार सुनाओ न 
चंदा मामा आओ न

©power of poetry
  #chanda mama
845a0e0c2c9575751495144f20e959f6

power of poetry

Red sands and spectacular sandstone rock formations दोगले लोगो के साथ रहने से बेहतर है 
हम अकेले ही रहना सीख ले  
थोड़ा मुस्किल तो होता है अकेले रहना 
पर  जीने के लिए अकेलापन ही बेहतर है

©power of poetry
  #akelapn
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile