Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मैं गमो में उतरा हुआ लड़का खुशियाँ उसमें डूब

White मैं गमो में उतरा हुआ लड़का
खुशियाँ उसमें डूबती है

मैं ख़ामियों से भरा लड़का
खूबिया उसके कदम चुमती है

मैं रेत सा चुभता बदन पर
वो खुशबू पहली बारिश में मिट्टी की

मेरे बोल ऐसे कि रूठ जाए सब
उसकी आवाज़ चासनी मिट्ठी सी

मैं उजड़ता बे_रंग शहर कोई
वो बस्ती रंगीन दुनिया सी

मैं दाश्ता_ए_मौत
वो मरे हुए को मिली नई जिंदगी सी 

मैं बारिश में एक बूंद सा हूँ
वो गहरी बड़ी नदियों सी

मैं बीते कल का भुलाया गया किस्सा हूं
वो याद कहानी सदियों की

मैं दरगाह पर बंधा मन्नत का धागा रह गया
मुझे बांध वहा किसी से शायद कोई भूल हुई

वो खुशियाँ की दुआ ऐसी की जैसे मुँह से निकली और कुबूल हुई

©Suraj birla #Her #She #Love #trurh #true_feelings #MeAndShe #najotohindi #follow #share
White मैं गमो में उतरा हुआ लड़का
खुशियाँ उसमें डूबती है

मैं ख़ामियों से भरा लड़का
खूबिया उसके कदम चुमती है

मैं रेत सा चुभता बदन पर
वो खुशबू पहली बारिश में मिट्टी की

मेरे बोल ऐसे कि रूठ जाए सब
उसकी आवाज़ चासनी मिट्ठी सी

मैं उजड़ता बे_रंग शहर कोई
वो बस्ती रंगीन दुनिया सी

मैं दाश्ता_ए_मौत
वो मरे हुए को मिली नई जिंदगी सी 

मैं बारिश में एक बूंद सा हूँ
वो गहरी बड़ी नदियों सी

मैं बीते कल का भुलाया गया किस्सा हूं
वो याद कहानी सदियों की

मैं दरगाह पर बंधा मन्नत का धागा रह गया
मुझे बांध वहा किसी से शायद कोई भूल हुई

वो खुशियाँ की दुआ ऐसी की जैसे मुँह से निकली और कुबूल हुई

©Suraj birla #Her #She #Love #trurh #true_feelings #MeAndShe #najotohindi #follow #share
surajbirla6838

Suraj birla

New Creator