Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब गुस्सा करती हूं उस पर लगता है जैसे सब कुछ रूठ

जब गुस्सा करती हूं उस पर
लगता है जैसे सब 
कुछ रूठ गया हो मुझसे
कुछ समझ नही आता
 कि कैसे बात करू उससे
दिल मे कही ख्याल घूमता है
फिर एक कोने मे बैठ कर 
अकेले ही बात करती हूं खुद से
पता नही हर बार क्यो 
उसे इतनी तकलीफ पहुँचाती हूं 
अनजाने मे ही उसका इतना दिल दुखाती हूं
और वो कभी न कुछ कहता है न कुछ बोलता है
पता नही इतना क्यो सहता है
चाहती हूं थोङा ही सही पर  उसकी तरह बन पाऊ
उसकी तकलीफो की नही मुस्कुराने की वजह बन पाऊ। ।

©Shubha #AngerInMe
जब गुस्सा करती हूं उस पर
लगता है जैसे सब 
कुछ रूठ गया हो मुझसे
कुछ समझ नही आता
 कि कैसे बात करू उससे
दिल मे कही ख्याल घूमता है
फिर एक कोने मे बैठ कर 
अकेले ही बात करती हूं खुद से
पता नही हर बार क्यो 
उसे इतनी तकलीफ पहुँचाती हूं 
अनजाने मे ही उसका इतना दिल दुखाती हूं
और वो कभी न कुछ कहता है न कुछ बोलता है
पता नही इतना क्यो सहता है
चाहती हूं थोङा ही सही पर  उसकी तरह बन पाऊ
उसकी तकलीफो की नही मुस्कुराने की वजह बन पाऊ। ।

©Shubha #AngerInMe
surabhidua9566

Shubha

New Creator
streak icon2