Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितने मुद्दतों के बाद तेरी ख्वाब आई.. जब वो आई तो

कितने मुद्दतों के बाद तेरी ख्वाब आई.. 
जब वो आई तो मै खुद को सम्भाल नहीं पाई

कभी अश्क गिरे आँखों से तो, कभी होंठो पर 
मुस्कान आई...

समझ ही ना पाए दर्द के है या तेरे 
आने की खुशी मे... 

बस जो भी था... मैं उस रात सो नहीं
पाई... 

तेरा सजदे किए,तेरा इबादत किए .. 
दिल को थाम के तुझे देखा किए... 

तेरी एक मुस्कान मेरे दिल को जार जार कर गई... 
मैं फिर से तुझ पर दिल हार गई... 

पता नहीं फिर तेरा मेरे ख्वाबों मे कब आना होगा... 
पर जब भी आना होगा, 

वादा रहा तुमसे हम ठहर जाएंगे उसी ख्वाब मे जहा 
से शुरुआत तेरा और मेरा होगा...!! 🌹❣️

©chandni #specs
कितने मुद्दतों के बाद तेरी ख्वाब आई.. 
जब वो आई तो मै खुद को सम्भाल नहीं पाई

कभी अश्क गिरे आँखों से तो, कभी होंठो पर 
मुस्कान आई...

समझ ही ना पाए दर्द के है या तेरे 
आने की खुशी मे... 

बस जो भी था... मैं उस रात सो नहीं
पाई... 

तेरा सजदे किए,तेरा इबादत किए .. 
दिल को थाम के तुझे देखा किए... 

तेरी एक मुस्कान मेरे दिल को जार जार कर गई... 
मैं फिर से तुझ पर दिल हार गई... 

पता नहीं फिर तेरा मेरे ख्वाबों मे कब आना होगा... 
पर जब भी आना होगा, 

वादा रहा तुमसे हम ठहर जाएंगे उसी ख्वाब मे जहा 
से शुरुआत तेरा और मेरा होगा...!! 🌹❣️

©chandni #specs