Nojoto: Largest Storytelling Platform

पिजडे मे पंछी 🐦 ≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈ पिजडे मे पंछी ब

पिजडे मे पंछी 🐦
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
पिजडे मे पंछी बोली कि मैं अपने सुन्दर
पंखो का क्या करू मैं कैद मे हूँ उड़ नहीं
सकती मेरी आवाज़ भी मेरे घर तक पहुंच
नहीं सकती जहाँ मैं कभी रहा करती थीं
वो सुन्दर वन वो पहाड़ी वो झरना वो नदी
सब से दूर हो गई इंसान ने धोखे से मुझे और मेरे साथियो को जाल से पकड़ लिया
और किसी अमीर आदमी को बेच दिया
यहाँ सब कुछ हैं अच्छा खाना, सोने के लिए मटका और बैठने के लिए लकड़ी की डाल पर वो मज़ा खुला पन कहाँ वो?????????
ठंडी पवन वो सुन्दर फूल फल और लहराते पेड़ 🤔😵‍💫😓🥴🥹🥹🥹🫶सब से जुदा कर दिया अब हम कभी भी अपने घर ना जा सकेगे, इंसान क्यो हम मासूमों पर जुल्म करते हैं, हमे अपने मुताबिक रखते हैं क्या सोने के पिजडे मे भी क़ोई पक्षी खुश रह सकता हैं

©Puja Udeshi
  #Panchi #Kaid #POOJAUDESHI  ___Sukoon Sam Zoya naaz masung Chaudhary M R Mehata