Nojoto: Largest Storytelling Platform

सफर में चलते हैं हम, नये राहों की तलाश में। हर मोड

सफर में चलते हैं हम,
नये राहों की तलाश में।
हर मोड़ पर एक नया नज़ारा है,
एक नई कहानी का आगाज़ है।

सफर के साथियों का साथ है,
मिलकर बांटे जाते हैं गम।
हर सफर में एक नया सबक है,
एक नई उम्मीद का संचार है।

सफर की राहों में खो जाता है मन,
नये दृश्यों की सुंदरता में।
हर सफर में एक नया जोश है,
एक नई ऊर्जा का संचार है।

©shaanvi 
  #लो सफर शुरू 🚆
lavishalavi1148

shaanvi

New Creator
streak icon1

#लो सफर शुरू 🚆 #कविता

171 Views