Nojoto: Largest Storytelling Platform
lavishalavi1148
  • 117Stories
  • 183Followers
  • 1.8KLove
    3.6KViews

shaanvi

Fill your paper with the breathings of your heart 💖

  • Popular
  • Latest
  • Video
5f10e26a841f1b33619dad86a6d52999

shaanvi

White रात की तन्हाइयों पर ना जा,
फिर कल एक नई सुबह आने वाली है,
उसका इंतजार कर, 
थोड़ा और सहन कर,
क्योंकि जिंदगी में हर रात के बाद,
एक नई सुबह की किरणें आती हैं।

तेरी आँखों में आँसू होंगे,
पर तू मुस्कराना सीख ले,
तू फिर से खड़ा होगा,
तू फिर से चलेगा,
तेरी जिंदगी की राहों में,
एक नया मौका आएगा।

तू अपने सपनों को पूरा करेगा,
तू अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेगा,
बस तू हार ना मान,
और अपने जीवन को जीना सीख ले।

©shaanvi 
  # नई दिशाएं ✍️👍

# नई दिशाएं ✍️👍 #मोटिवेशनल

5f10e26a841f1b33619dad86a6d52999

shaanvi

White जो कोई भी जो भी कहे 
वह करता जा रे बंदे,
तेरे सर उठाने की कीमत तेरी जेबों ने 
अदा नहीं की है।
चंद सिक्कों की बदौलत तेरी बोली वे लगा लेंगे 
तू देखता रह जाएगा,तेरे वजूद पर काबिज हों तेरी किस्मत पर ताला लगा वे देंगे...

©shaanvi 
  #Sad_shayri
5f10e26a841f1b33619dad86a6d52999

shaanvi

खुद से खुद की पहचान करवानी है, 
 जो छूट गया है उनको पकड़ कर लाना है,
 अपनी अच्छाई अपनी परछाई साथ ले
कर नई वजहें जगाना है 
जीने की सारी बातें अब जी कर बतानी है

©shaanvi 
  # संवार लूं✍️👍

# संवार लूं✍️👍 #मोटिवेशनल

5f10e26a841f1b33619dad86a6d52999

shaanvi

जिंदगी जरा पैमाने पर रूक 
बटी हुई जिंदगी का हिसाब रखना है 
किसने की नरमाई और 
किसने की रुसवाई 
किसी अपने ने कब रुलाया, 
किसने ना था करीब पर 
कितना हंसाया 
किसका कैसा था करम 
और किसने की कितनी रहम

©shaanvi 
  #जिंदगी_का_सफर
5f10e26a841f1b33619dad86a6d52999

shaanvi

White भाई-बहन का रिश्ता 
है अनोखा,
रक्षा का वचन है यह
जीवन भर का साथ।

भाई की रक्षा का वादा
अमृत है बहना का प्यार,
भाई की कलाई पर सजा
 है उसकी बहन का प्यार,

रक्षाबंधन का त्योहार है
यह अनोखा बंधन है,
भाई-बहन का प्यार है 
अनोखा और खास।

बहन की दुआ है भाई 
की रक्षा के लिए,
भाई का वादा है बहन की 
सुरक्षा के लिए।
-------------🌼🌼🌼-------------
               
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं 💐🌹🎉🎈🥰🌼🌼🥰

©shaanvi 
  #raksha_bandhan_2024
5f10e26a841f1b33619dad86a6d52999

shaanvi

White बारिश की बूंदें गिरती हैं,
जैसे मेरे दिल से आंसू टपकते हैं।
हर बूंद में एक कहानी है,
एक प्यार की,एक जुदाई की।

बारिश की रात में तन्हाई है,
एक सूनापन,एक उदासी है।
लेकिन बारिश की बूंदें सुनाती हैं,
एक संगीत,एक खुशबू है।

बारिश में भीगता है मेरा दिल,
एक नई उम्मीद,एक नया जोश है।
बारिश की बूंदें मुझे बताती हैं,
जीवन में हर पल एक नया मौका है।  

      -शान्वी शानू 🌼

©shaanvi 
  #rainy_season
5f10e26a841f1b33619dad86a6d52999

shaanvi

इंसान है तो इंसानियत रख,
जिंदा है तो जिंदगानी रख।
क्यूं खफा है तू खुद से, 
क्या बेवफा है किसी और से। 

मेरी सोच और तेरा वह सच 
दुनिया से छुपा जो तुमने मन 
में गोया है,जब सामने सबके
आएगा तो तूफां लेकर आएगा,

जो ना करेगा,और ना कभी किया
होगा किसी  इंसान से धोखा 
तो इस जहां का फरिश्ता 
भी तुझ पर फूल बरसाएगा।
 
रहेगा आबाद हमेशा तू जो ना 
किसी को बर्बाद करेगा,माटी भी 
बन जाएगी सोना गर अपने साथ 
हिम्मत और ईमानदारी रखेगा।

©shaanvi 
  #इंसानियत रख 👍✍️
5f10e26a841f1b33619dad86a6d52999

shaanvi

ऐ चांद तू आधा क्यूं,
 क्या आघी है तेरी ख्वाहिशें या
आधा है तेरा मन,
प्यार की दुहाई दे दे कर अब थक चला मेरा मन

©shaanvi 
  #chaand
5f10e26a841f1b33619dad86a6d52999

shaanvi

अपनी कड़वाहट को मोहब्बत 
पर ना हावी होने देना, 
खुद में 
पुरसुकून एहसास है मोहब्बत
 जहां तेरी कड़वाहट के लिए
 कोई जगह ही नहीं है।

©shaanvi 
  #kinaara
5f10e26a841f1b33619dad86a6d52999

shaanvi

उसकी बड़ी अजीब आदत सी है
सब कुछ होते हुए जिंदगी में उसकी कमी सी है 
उसे नहीं पता कितना चाहते हैं हम उसे
देखकर यकीन नहीं होता कि 
आज भी उसे किसी गैर से दिल 
लगाने की हसरत सी है।

©shaanvi 
  #Saffron
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile