Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शीर्षक *उलझ गए हो मुझसे तो हाहाकार करो* मैं

White शीर्षक *उलझ गए हो मुझसे तो हाहाकार करो*

मैं तोड़ दूंगी मौन अपना 
तुम मेरे मौन का प्रतिकार तो करो।

 मैं त्याग दूंगी सर्वस्व अपना
 तुम मेरे जीत को स्वीकार तो करो।

 बहुत बोलते हो ना तुम पीठ पीछे चलो, 
सामने से वार तो करो।
बहुत कर लिए हवाओं से बातें,
एक काम करो खुद को तैयार करो।

अपने गिरेबान में झांकते नहीं हो ,
पहले देख लो फिर बातें चार करो ।
हर्षा उलझती नहीं बेमतलब किसी से ,
अगर उलझ गए हो मुझसे तो हाहाकार करो।

तुम चाहते हो मेरा घर  जलाना ,
पहले निज वक्ष में अंगार तो भरो।
संग चाहते हो मुझे मिट्टी में मिलाना,
पहले अपने लिए संरक्षित गार तो करो।

निजी पक्ष में खड़े भैरव सदा हैं ,
तुम प्रयत्न पक्ष संसार तो करो ।
मां रणचंडी का आहार बनो ,
चलो रक्तबीज हुंकार तो भरो।

प्रतिकार - विरोध
गार - नीची जमीन

हर्षा मिश्रा
शिक्षिका
रायपुर छत्तीसगढ़

©harsha mishra
  #चुनौती