लोगों ने खुश देखा हमें, खुशी के पीछे गम को पहचाना उसने! दुनियां ने हंसी उड़ाई मुसीबत में देखकर हमको, आखों में आंसू भरके हमें संभाला उसने! जब निकल रहीं थीं वो रातें जागते जागते, तब तब कसम देकर सुलाया उसने ! इन दिनों पता नहीं क्या हुआ है उसको, जो हमें इतनी बार रुलाया है उसने!! #latenightquotes #geetesh #geetesh_story #love #stories #inspiration #collab #glauniversity