Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारी हर बातों से मैं तुम्हारी ओर ,दिन व दिन ख

तुम्हारी हर बातों से
मैं तुम्हारी ओर ,दिन व दिन 
खींची चली जाती हूं...
कितनी गहराईयां है 
तुम्हारी इन प्यारी सी आंखों में,
जिनमे मैं कबसे बस चुकी हूं....
तुमसे मिले बगैर,
ना जाने कहां मिलता है सुकून....
खुदा कसम...
क्या जादू चलाया है तुमने,
अब तो सिर्फ 
तुम्हारे ही खयालों में
खोई रहती हूं....🖤

©Mehfil- E- Byaan
  #राहें तेरी ओर....🖤

#राहें तेरी ओर....🖤 #लव

291 Views