Nojoto: Largest Storytelling Platform

मौन अभिव्यक्तियाँ मौन में ही पले। मौन  की शक्तियाँ

मौन अभिव्यक्तियाँ मौन में ही पले।
मौन  की शक्तियाँ  मौन से ही चले।
मौन महसूस  करता सदा मौन को।
मौन ही मौन की  भक्तियों  में ढले॥15॥

©दिनेश कुशभुवनपुरी
  #मुक्तक_श्रृंखला #मौन #15