यूहीं नहीं टूटा भरोसा मेरा लोगों से

यूहीं नहीं टूटा भरोसा मेरा लोगों से             
 एक सिलसिला इस कदर जारी रहा          
   एक राज बताया किसी पे भरोसा कर         
         वह कम्बक्त मुरीद किसी और का निकला         
    जो मेरा राज किसी और को बता बैठा       
               भरोसे का यह सिलसिला कितनी बार चल होगा    
            तब जाकर टूटा होगा भरोसा मेरा इन लोगों से   
                     जब मेरा ही राज मुझे किसी और से पता चला होगा।।
                                                                        (m.bhatt)

©Manoj Bhatt #भरोसा
यूहीं नहीं टूटा भरोसा मेरा लोगों से             
 एक सिलसिला इस कदर जारी रहा          
   एक राज बताया किसी पे भरोसा कर         
         वह कम्बक्त मुरीद किसी और का निकला         
    जो मेरा राज किसी और को बता बैठा       
               भरोसे का यह सिलसिला कितनी बार चल होगा    
            तब जाकर टूटा होगा भरोसा मेरा इन लोगों से   
                     जब मेरा ही राज मुझे किसी और से पता चला होगा।।
                                                                        (m.bhatt)

©Manoj Bhatt #भरोसा
manojbhatt5575

Manoj Bhatt

New Creator

"मौत भी नाराज है मुझसे, की मुझे उसका इंतजार नहीं, 
और जिंदगी कहती है मुझे उससे प्यार नही,
झूठ बोलते है हर लोग यहां
भरोसे के नाम पर मुझे खुद पर भी एतबार नही। भरोसे के नाम पर

#संतोष_भट्ट_सोनू 
#santosh_bhatt_sonu 
#भरोसा

"मौत भी नाराज है मुझसे, की मुझे उसका इंतजार नहीं, 
और जिंदगी कहती है मुझे उससे प्यार नही,
झूठ बोलते है हर लोग यहां
भरोसे के नाम पर मुझे खुद पर भी एतबार नही। भरोसे के नाम पर

#संतोष_भट्ट_सोनू 
#santosh_bhatt_sonu 
#भरोसा
राम  भरोसे  सारे  हैं
दरिया पार  किनारे हैं
किसको कोई पार उतारे
सब के सब मझधारे हैं।

ह्रदय अग्न बुझाए कौन
सन्मार्ग दिखलाए कौन
जगत खेल में कौन है जीता
जो  खेले  सब हारे  हैं।

इस मेले फिजूल गए हम
घर का रस्ता भूल गए हम
तम  छाया  चहुँ ओर  है
जीवन  'ज्योति'  सहारे  है।

©CalmKrishna
  राम भरोसे 🙂🙏

#कविता #राम #भरोसा #Lines #ram
play
calmkrishna4687

CalmKrishna

Bronze Star
Growing Creator

राम भरोसे 🙂🙏 कविता राम भरोसा Lines ram

18,827 Views