Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखो धरा से आज हिन्दुस्तान आया लिए साथ राखी का उप

देखो धरा से आज हिन्दुस्तान आया
 लिए साथ राखी का उपहार लाया
 व्रिकम आया साथ मेरा राखी का त्योहार आया
 
 दवे पांव विक्रम तुम आना
 अपने चंदा मामा को एक्दम से चकित भरमाना
 
  दुनिया में आज तुम एक नया कीर्तिमान बनाना
 व्रिकम जरा तुम हौले आना
 धरती धरा अम्मर को चिरते आना
 दुनिया का पैगाम लाना
  विक्रम जरा तुम धीरे आना
  
राखी के साथ तुम जरा हिन्दुस्तानी मांटी लाना
 वैज्ञानिकों का विश्वास लाना
  140 करोड़ लोगों का प्यार दुलार लाना
 
 विक्रम जरा तुम धीरे आना
  भारत का मान, सम्मान, स्वभिमान लाना
 राखी के साथ 
 अपना तुम प्यारा हिन्दुस्तान लाना विक्रम जरा तुम धीरे आना
 
     अभिषेक सिंह

©Writer Abhishek Anand 96
  देखो घरा से आज हिन्दुस्तान आया ♥️
#चंद्रयान #chandrayan2

देखो घरा से आज हिन्दुस्तान आया ♥️ #चंद्रयान #chandrayan2 #समाज

72 Views