Find the Best चंद्रयान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचंद्रयान 2 मराठी माहिती, चंद्रयान 2, चंद्रयान 3, चंद्रयान टू, चंद्रयान फर्स्ट,
बेजुबान शायर shivkumar
चाॅंद पर तिरंगा आज तिरंगा चाॅंद पर फहराया है । भारत ने नया इतिहास रचाया है ।। चॅंद्रयान ने जब चाॅंद पर रखा कदम । हर भारतीय के दिल को धड़काया है ।। चाॅंद पर तिरंगा, तिरंगे पर चाॅंद, आज सत्य सारा समझ में आया है ।। चॅंद्रयान का हुआ सफल प्रक्षेपण । भारत का यश विश्व ने गाया है ।। इसरो का मिशन था बहुत कठिन । नव दधीचियों ने सरल बनाया है ।। कलाम का स्वप्न हुआ साकार अब । विश्व गुरु ऊॅंची उड़ान भर पाया है ।। सक्षम संकल्पित प्रेरक नेतृत्व से । असंभव को भी संभव कर दिखाया है ।। ©Shivkumar #chandrayaan3 #चंद्रयान #यात्रा
#chandrayaan3 #चंद्रयान #यात्रा
read moreRashmi Vats
इतिहास है रच डाला। चंद्रयान को चांद पर है उतारा। लहरा दिया परचम सारे विश्व में, मेरे भारत महान का लगाओ तुम नारा । रश्मि वत्स। ©Rashmi Vats #चंद्रयान
Writer Abhishek Anand 96
देखो धरा से आज हिन्दुस्तान आया लिए साथ राखी का उपहार लाया व्रिकम आया साथ मेरा राखी का त्योहार आया दवे पांव विक्रम तुम आना अपने चंदा मामा को एक्दम से चकित भरमाना दुनिया में आज तुम एक नया कीर्तिमान बनाना व्रिकम जरा तुम हौले आना धरती धरा अम्मर को चिरते आना दुनिया का पैगाम लाना विक्रम जरा तुम धीरे आना राखी के साथ तुम जरा हिन्दुस्तानी मांटी लाना वैज्ञानिकों का विश्वास लाना 140 करोड़ लोगों का प्यार दुलार लाना विक्रम जरा तुम धीरे आना भारत का मान, सम्मान, स्वभिमान लाना राखी के साथ अपना तुम प्यारा हिन्दुस्तान लाना विक्रम जरा तुम धीरे आना अभिषेक सिंह ©Writer Abhishek Anand 96 देखो घरा से आज हिन्दुस्तान आया ♥️ #चंद्रयान #chandrayan2
देखो घरा से आज हिन्दुस्तान आया ♥️ #चंद्रयान #chandrayan2
read moreपूर्वार्थ
बज उठा है शंख सज चुके है अस्त्र शस्त्र सभी मगर अर्जुन को रणभूमि तक आने में अभी देर लगेगी साध लिया है लक्ष तन गये है तीर कमान सभी मगर इच्छित लक्ष को पाने में अभी देर लगेगी है कृष्ण भी यहा युधक्षेत्र में एकजुट हो चुका है विपक्ष भी मगर दुनिया को गीता का सार समझ आने में अभी देर लगेगी उधर कौरवों पर है चतुरंगिणी सेना इधर पांडवों संग बस कान्हा जहाँ धर्म है विजय वही सभी को जाननी है ये बात मगर ज़रा देर लगेगी रोज़ नित नये षड्यंत्र शत्रु कर रहा प्रपंच इस चक्रव्यूह को भेद पाने में ज़रा देर लगेगी कितना स्याह हो अंधेरा कितनी लम्बी हो काली रात निकलना ही है सूरज को समझ आने में बस ये बात ज़रा देर लगेगी......!! 😊🙏 ©पूर्वार्थ #चंद्रयान
पूर्वार्थ
यह चंद्रयान 3 हमको भारत की गौरव गान सुनाता है, ये आशा की उम्मीद नई जगाता है भारत भूमि के यशगान की , कृति हमें बताता है कोई... गीत नई सुनाता है मुश्किल हो कितना भी , आगे तुम बढ़ते चलो न कदम पीछे हटाओ , न मुश्किलों से घबराओ यह चंद्रयान 3 हमें, दिशा कोई नई दिखाता है यह चंद्रयान 3 हमको भारत की गौरव गान सुनाता है ©पूर्वार्थ #चंद्रयान
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited