Nojoto: Largest Storytelling Platform

श्रीकृष्ण के मन्त्रों का जाप करते समय वे जिन-जिन ल

श्रीकृष्ण के मन्त्रों का जाप करते
समय वे जिन-जिन लोगों को देखते
हैं अथवा जिनको वे अपने चरणों
से स्पर्श करते हैं, वे तत्काल महा-
भय अर्थात् संसार-बन्धन से मुक्त
हो जाते हैं ।। ३३ ।।
श्रीनारद जी ने श्रीध्रुवजी को
द्वादशाक्षरमन्त्र (ॐ नमो भगवते
वासुदेवाय) देते हुए कहा, हे
राजकुमार ! यह मन्त्र परम गुप्त
है। सात रात्रियों में जपने से जापक
आकाश में विचरने वाले देवतादिकों
को देख सकता है ।। ३४ ।।
चन्द्र-सूर्य-ग्रहादि बार-बार
गमन करते हुए संसार में लौटते हैं,
किन्तु द्वादशाक्षर मन्त्र का जप-
चिन्तन करने वाला व्यक्ति संसार में
पुनः जन्म-मरण को प्राप्त नहीं
करता ।।३५ ।।

©KhaultiSyahi
  #tereliye #Brahmamuhurat 4:47 AM #Wake #Morning 🌞#morningcoffee #Life_experience  #krishna_flute #krsna #krishna #Chanting