Find the Best tereliye Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutpiya o re piya from tere naal love ho gaya, tere jaisa yaar kahan love story, tere naal love ho gaya songs, tere naal love ho gaya, tere khatir love jeena,
dhalta bachpan
आप इतनी खूब सूरत हो, आप मेरे दिल में अंदर रहा करो। जमाने की बुरी नज़र है तुम पर, बाहर निकलोगी नज़र लग जायेगी। ©dhalta bachpan #tereliye
Rajput Ji
Unsplash निखर जाती है मेरी मोहब्बत तेरी आजमाइश के बाद... सवरता जा रहा है ये इश्क तेरी हर फरमाइश के बाद !💞 ©Rajput Ji #snow #LO√€ #sayari #tereliye #terebina #tere♡yaade love loves quotes one sided love shayari
Varun Vashisth
बहुत ही सर्द है अब के दयार-ए-शौक़ का मौसम, चलो गुज़रे दिनों की राख में चिंगारियाँ ढूँडें... ©Varun Vashisth #tereliye
Praveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी रूठना मनाना हंसी ठिठोली जरिया प्यार बढ़ाने का है मिले सकून दोनों दिलो को हार कर भी मीत को मनाना है जिंदगी जिस भी मोड़ पर हो बस साथ निभाना है ना हो कोई उलाहना ना कम किसी को आंकना है कीमत एक दूसरों की बनी रहे वह अमर प्यार उसके दिल मे जगाना है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #tereliye अमर प्यार उसके दिल मे जगाना है
#tereliye अमर प्यार उसके दिल मे जगाना है
read moreSubrat Kanungo
ଏହାହିଁ କାରଣ ************** ଗୁପଚୁପ ପରି ଗୋରା ଗାଲ ତୁମ ଫୁଲୁକା ଫୁଲୁକା ଥିଲା ଉତ୍ତରା ଝାଞ୍ଜିର ପ୍ରଭାବରେ କିବା ଶୁଖିକି ପାମ୍ପଡ ହେଲା? ରଞ୍ଜିତ ରସାଳ ଅଧର ପାଖୁଡା ଫୁଟି ଝରୁଥିଲା ମହୁ ହଜାରେ ନୟନ ବାନ୍ଧି ରଖୁଥିଲା କଥା ପଦେ କହୁ କହୁ।। ଭୁଜଙ୍ଗ ତରଙ୍ଗ ତୁମ କଟି ଅଙ୍ଗେ ଚଳନେ ଝଲସୁ ଥିଲା ବହଳ କୁନ୍ତଳ ଜେମନ୍ତ କଜଳ ଦେଖି ନିଶା ଜଳୁଥିଲା।। ****** ©Subrat Kanungo #tereliye
Vs Nagerkoti
प्यार करना हो तो किसकी की इंसानियत उसकी शादगी, उसके व्यक्तित्व, और व्यवहार, को जरूर देख लें कभी धोखा नहीं खाओगे । सिर्फ शक्ल और शोहरत किसी का सही adress नही हो सकता ।फिर चाहे वो कोई अपना हो, या मित्र या आपकी प्रेमिका । अजमाइश ©Vs Nagerkoti #tereliye love life,,,
#tereliye love life,,,
read moreIndresh Dwivedi
इतना तन्हा था मैं कि मेरा कोई ना यार था ना कोई मेरा था ना किसी को मुझसे प्यार था फिर यूं हुआ कि तुमसे मुलाकात हुई वो सर्द थी रात और दिन शनिवार था! पहले तो हो रही थी झिझक कि कैसे नजरे मिलाऊं मैं तुमसे क्या कहूं कि बात को आगे बढ़ाऊं मैं! पर तुम्हारी हंसी ने सब आसान कर दिया मुझ पागल के दिल में विश्वाश भर दिया। तुम्हारा यूं मेरी बाइक पे मुझे लिपट जाना मेरी जेब में हाथ डालना और गुदगुदाना भुला नहीं पा रहा हूं तुम्हारी बदमाशियों को मैं वो गर्म आहे और तेरा मुझमें समा जाना!! और उस मुलाकात के नाम बस इतना कहूंगा मैं अब हर गजल बस तुम पर लिखूंगा मैं क्योंकि मुद्दतों बाद आज फिर से हसीं रात हुई है मेरी इश्क से आज फिर से मुलाकात हुई है बह रहा हूं आज फिर से प्यार के दरिया में मैं चंद लम्हों में ही सदियों सी बात हुई है!! वो हंसी तुम्हारी मैं कभी भुला ना पाऊंगा तुम्हारी हर मुस्कान पे मैं अपना दिल बिछाऊंगा और शर्त बस इतनी ही है कि मेरा साथ निभाना तुम फिर देखना तुम्हारे इश्क में मैं सारी हदें भुलाऊंगा!! कवि: इंद्रेश द्विवेदी (पंकज) ©Indresh Dwivedi #tereliye
ख्वाहिश _writes
सूरज बन के आते हो तुम, शुभ सवेरा लाते हो तुम, चहकती हुई किरण को सजाते हो तुम, मन को आनंदित कर जाते हो तुम, बचपन की बात बताते हो तुम, जीवन संगीत सुनाते हो तुम, फूल क्यारी को महकाते हो तुम, अपनी किरण से निराशा के बादल हटाते हो तुम, मन में ऊर्जा का संचार बढ़ाते हो तुम, अपने तेज से ऐसा प्रकाश कर जाते हो तुम, मूल्य तुम्हारा कोई तभी है समझे, जब नज़र नहीं आते हो तुम..!! - Kiran ✍🏻 ❤️ 🧿 ©ख्वाहिश _writes #tereliye
writer_Suraj Pandit
आपकी आंखों की झलक , मेरे मुख पे मुस्कान दे जाती है ।। आपकी वे मंद मुस्कान , जैसे मानो पाषाण हृदय को भी जलधार कर देती है ।। दो पल संग आपके हजारों सालों सा लगता है ।। धन्य हूं उस कुदरत का जिसने आपको नवाजा है ।। मेरे इस बिखरी सी जिंदगी में एक आपको ही भेजा है ।। ©writer_Suraj Pandit #tereliye आखों की झलक hindi shayari shayari love shayari in hindi shayari on love love shayari darpanpremka by Rajesh Rj Muna Uncle बाबा ब्राऊनबियर्ड Navab Mohammed Naqvi. ram singh yadav
#tereliye आखों की झलक hindi shayari shayari love shayari in hindi shayari on love love shayari darpanpremka by Rajesh Rj Muna Uncle बाबा ब्राऊनबियर्ड Navab Mohammed Naqvi. ram singh yadav
read more