तन उसका नोच खाये पीड़ा मन से न जाये जीने की क़ीमत पड़े उसे भारी हार गई अब हर नारी यर पुरुष प्रधान समाज है नारी का ना कोई सम्मान है वो निकलेगी खुदकी खोज में आवाज उठेगी उसके बदनामी के जोर में सीता हारी अग्नि परीक्षा से गुजरी एक सोच ने सारे समाज की मति मारी द्रोपदी का हुआ चिर हरन कौरवों का ना मिली कही शरण निकला सिद्धार्थ खुदकी खोज में वो तथागत हुआ नारी निकली खुदकी खोज में तो कलंकित होगी हमारा कैसा ये धर्म है नारी का सम्मान करना लगता एक भ्रम है #newday #womanrespect #sagar✍️ #sagaroza #Nojoto