Nojoto: Largest Storytelling Platform
sagaroza8542
  • 335Stories
  • 229Followers
  • 3.0KLove
    1.0KViews

Sagar Oza

कुछ मसले है जो ताउम्र हल नहीं होंगे जो आज है हमारे, वो कल नहीं होंगे

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
8541cc1e1f7f2d1eeb8edc671d3908be

Sagar Oza

एक प्रेम कहानी थी जो मुझे सुनानी थी 
एक लड़की थी उसका एक दीवाना था 

एक मोड़ पर उनको मिलना था 
वो मोड़ कहीं न आना था

उसके घर का पत्ता उसे मालूम था 
उसके गली में उसे जाना न था

जब भी उसे वो दिखती नज़रे झुका कर वो चलती थी
उसको तो बस उससे नज़रे मिलाना था 

उसकी मुस्कान को देखने के खातिर 
उसकी गली के बच्चो के साथ उसका याराना था 

एक तरफा प्यार था उसका
ये बात उसको बताना था

उसको दूर से देख कर ही वो खुश हो जाता था 
जैसे बच्चो के हाथ में खिलौने का आ जाना था

उसके पास मोहब्बत का बड़ा शफीक खजाना था 
आंखों से चूमकर उसे गंगा कह जाना था

इज़हारे-मोहब्बत हुआ जब दोनों का 
उसका कहना था उसे किस्मत के धनी के घर ही जाना था

©Sagar Oza
  #Aasmaan #sagaroza #sagarozashayari #sagarozagoogle
8541cc1e1f7f2d1eeb8edc671d3908be

Sagar Oza

हरी घास री रोटी जद बिनबिलाडो ले भाग्यो 
नन्हों सो अमरयो चिक पड्यो 
राणा रो सोयो दुःख जाग पड्यो 
में लड्यो घणो में रोयो घणो
मेवाड़ री आन बचावन में 
याद करू जड़ हल्दी घाटी 
नैना में रगत उमड़ पड्यो

©Sagar Oza
  #sagaroza #sagarozashayari
8541cc1e1f7f2d1eeb8edc671d3908be

Sagar Oza

ये सफर भी ख़त्म नहीं होता 
मंजिल भी मुक्कमल नहीं होती 
राह में कब तक खड़े रहेंगे हम भी 
ये इंतजार भी ख़त्म नहीं होता

©Sagar Oza
  #akelapan #sagaroza #sagarozashayari
8541cc1e1f7f2d1eeb8edc671d3908be

Sagar Oza

कोई बताएं दिल के ग़मों का इलाज क्या करे ?
जीने के लिए अब हाल क्या करे ?

इश्क़ करे तो कैसे करे , किससे करे ?
किसी हुस्न से करे , या बेवफाओं से करे ?

कोई बताये तो पता चले 
मरे हुये ख्वाबो को कैसे दफ़्न करे ?

आंखों में जो आँशु है किसी ओर के नाम के 
उनका हिसाब कौन करे ?

वो मुझे मिले तो बताऊं उसे 
हिज्र में क्या करे और क्या न करे .

जागने वालों को क्या पता है कितनी लम्बी होती है रात 
सोने वालों का कैसे यकीन करे

है यकीन अब तो सच हारेगा 
झूठ की सियासत में भला एहतराम किसका करे ?

वो जो न आने वाला है उससे सभीको मतलब है 
आने वालों से भला दो बात कौन करे ?

अनदेखा करना वाला शख़्स ही हमें पसन्द क्यों आता है ?
हमें पसन्द करने वालों का हम क्या करे ?

©Sagar Oza
  #tanha #sagaroza #sagarozashayari
8541cc1e1f7f2d1eeb8edc671d3908be

Sagar Oza

है तलब दिल से उतर आये 
अपनी आंखों से औझल हो जाये

लिखूं जो गजलें तेरी सूरत पर 
काश के तू सामने आ जाये

कितना दुश्वार है दिल लगाना 
फिर भी कैसे हम मजबूर हो जाये

उसकी आंखें लिखूं तो सुखुन आ जाये
ये शायरी का फन उसको भी आ जाये

कैसे दर्द को दर्द से मिटाना पड़ेगा 
उसको भुलाना हमको भी आ जाये

में ऐन कहूं मुझको चैन आ जाये 
वो फिर बेचैन हो जाये

©Sagar Oza
  #sagaroza #sagarozashayari
8541cc1e1f7f2d1eeb8edc671d3908be

Sagar Oza

इंसान की श्रेष्ठता उसके जात पर निर्धारित करती है उसके कर्मों पर नहीं

©Sagar Oza
  #KiaraSid

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile