Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तू रो कि आंसू मोती बन जाएंगे, फिर मोल महंगा

White तू रो कि आंसू मोती बन जाएंगे,
फिर मोल महंगा वाला वो पाएंगे।
खुद पे यकीं कर, ला खुदी, कर तय बुलंदी,
उसपे बुलंद हौसला,सहज रजामंदी -
होगी वक्त की, ये दौर लुभाएंगे।
कर अम्ल, हंसना हो निहायत ही गुजर में 
उसपे कमाल ये कि लाए खुशी नजर में ,
लमहे गुजरते भी चले हंसाएंगे।

©BANDHETIYA OFFICIAL
  #आंसू खुशी के!🙏

#आंसू खुशी के!🙏 #olympics

180 Views