Find the Best आंसू Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमेरी आंखों में आंसू देख कर मुस्कुराते हो ना ही तुम दिल में रहते नहीं दूर जाते हो, जिंदगी की यही रीत है थोड़े आंसू है थोड़ी खुशी, aashiqui खेल है आंसू के, love बनके आंसू बरसने लगे गाना, love बनके आंसू बरसने लगे,
Champak
Unsplash देश में यह कैसे हालात हो गए अमन चमन और मानवता खो गए किसे इल्म था मुफलिसी टैक्स और महंगाई का खून के आंसू रो गए ©Champak #आंसू #महंगाई #tax #निवाला
Abhinav
White लिखना था कि खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम, मगर कमबख्त... आंसू हैं कि कलम से पहले ही चल दिए। ❤️😌 ©Abhinav #आंसू ❤️ #trainding #Emotion #emotinal #brokenheart
#आंसू ❤️ #trainding #Emotion #emotinal #brokenheart
read moreSarkaR
सुनो इतनी मोहब्बत ना करना हम सेह नहीं पाएंगे जब हम इस जहां से अलविदा होंगे तुम्हारे आंसू देख नहीं पाएंगे . ©SarkaR #आंसू
Gulab Malakar
White अक्सर खाना खाते खाते आंखो में आंसू आ जाय न तो समझ जाना वो बंदा बहोत तकलीफ में है।।🥀🥺 ©Gulab Malakar #sad_quotes #आंसू saddam hussein
#sad_quotes #आंसू saddam hussein
read moreaditi the writer
ये ही नहीं आंखों में आंसू आते जब सांस की डोरी छूटने लगती है और धड़कन रुकने लगती है और तुम हो ना मेरे पास हर पल के साथ लगता है जैसे थमने लगी है जिंदगी चलते चलते तेरे साथ ©aditi the writer #आंसू Niaz (Harf) invincible losser Kumar Shaurya आगाज़ Kundan Dubey
#आंसू Niaz (Harf) invincible losser Kumar Shaurya आगाज़ Kundan Dubey
read moreबेजुबान शायर shivkumar
// प्रेम मे वियोग // मै सच्चे दिल से तुझे ही पुकार रहा हूं सात महीने से बस तेरी ही तस्वीर को यु निहार रहा हूं। वो कई रातों तक मेरी यादों में वो सोई नहीं है सच कहूं तो मेरे दिल में तेरे अलावा कोई और नहीं है ।। जिंदगानी के लम्हों में तेरे साथ हंसना और रोना चाहता है मेरी जिंदगी का मकसद सिर्फ तेरा ही होना है ।। मैं भी किया था तुमसे अपने प्यार का जिक्र मां के बराबर करती हो तुम मेरी ही फिक्र ।। क्यों अपनी तन्हाई को तुम मुझसे इस तरह छुपाती हो रात रात भर मेरी यादों में तुम आंसू को क्यों यु बहाती हो ।। रब से हमने भी एक मांगी है तेरी सौगात को मिले हर जन्म में मुझे बस तेरा ही साथ जो ।। तुम्हारी और मेरी दोस्ती दुनिया की सबसे बड़ी हस्ती है सच कहूं तो तेरी धड़कन में मेरी जान ही बसती है ।। मिलने की रब से तुम यु फरियाद करती हो सर्दियों में निकलने वाले सूरज की तरह मुझे तुम याद करती हो ।। अपनों के खातिर हम और तुम भी बहुत मजबूर हैं मगर दिल के सबसे करीब होते हुए भी तुम मुझसे बहुत दूर हैं ।। यह प्यार का बंधन को उम्र भर मै निभाऊंगा एक जन्म तो कम है अगले सात जन्मों तक तेरा हो जाऊंगा ©बेजुबान शायर shivkumar #separation #separationinlove #प्रेम #वियोग // प्रेम मे वियोग // मै सच्चे दिल से तुझे ही पुकार रहा हूं सात महीने से बस तेरी ही तस्वीर को यु निहार रहा हूं।
#separation #separationinlove #प्रेम #वियोग // प्रेम मे वियोग // मै सच्चे दिल से तुझे ही पुकार रहा हूं सात महीने से बस तेरी ही तस्वीर को यु निहार रहा हूं।
read more'मनु' poetry -ek-khayaal
Kuldeep Shrivastava
आंसू की भी अजीब कहानी है खुशी और गम दोनो की निशानी है समझने वालों के लिए अनमोल हैं और ना समझने वाले के लिए सिर्फ पानी है। ©Kuldeep Shrivastava #आंसू
बेजुबान शायर shivkumar
हक़ीक़त को तुम और न हम जानते हैं । मुहब्बत को बस एक भरम जानते हैं । मैं क्या इसके बारे में मंज़िल से पूछूँ , थकान मेरी , मेरे क़दम जानते हैं । हमें भूल जाने की आदत है लेकिन, तुम्हे , हम , तुम्हारी क़सम जानते हैं । ये छुपना कहाँ और ये बहना कहाँ है, ये आंसू सब अपना धरम जानते हैं । आशु छलकती है क्यों आँख से हमको पता है , कहाँ सब लोग यु बिछड़ने का ग़म जानते हैं । दिया तो है मजबूर कैसे बताये उजालों की तकलीफ तो हम जानते हैं है जो भी कुछ हमें इस जहाँ में हम उसको खुदा का करम जानते हैं। ©Shivkumar #relaxation #हक़ीक़त को तुम और न हम जानते हैं । #मोहब्बत को बस एक भरम जानते हैं । मैं क्या इसके बारे में #मंज़िल से पूछूँ , #थकान मेरी , मेरे #क़दम जानते हैं ।