Nojoto: Largest Storytelling Platform

जश्ने आज़ादी… आज़ादी उत्सव है , महोत्सव् है हमारे

जश्ने आज़ादी…

आज़ादी उत्सव है , महोत्सव् है हमारे लिए,
और जिन्होंने संघर्ष किया ,ख़ुद को क़ुर्बान किया ,
त्याग है , तपस्या है, उनके लिए….

आज़ादी हमारे लिए तोहफ़ा है ,
आसमान है,विस्तार है,
ज़िन्दगी का आधार है,ख़यालों की परवाज़ है
और इसके लिए मर मिटे हैं जो,
उनके लिए,जान की हिरासत 
छोड़ी हुई विरासत,क़ुर्बानियों की धार है आज़ादी…

हमें  मिली है आज़ादी  तो ,हम इसका जश्न मनाएँ,
इस पर इतरायें , तिरंगा लहरायें ….
पर क़ुर्बानियों को उनकी भी आज ख़ुद को याद दिलायें ,
पीड़ा पर उनकी दो अश्क़ बहायें ,
क्योंकि हमने , भोगी है , साँसों में महसूस की है और जी है आज़ादी…
और उन्होंने दे कर अपनी जान ,हमें दी है आज़ादी……
🇧🇬🇧🇬🇧🇬🇧🇬💐💐💐

स्वतंत्रता दिवस की बहुत सारी शुभकामनाएं🙏🙏
जय हिंद

©पूर्वार्थ #आजादी_का_अमृत_महोत्सव
जश्ने आज़ादी…

आज़ादी उत्सव है , महोत्सव् है हमारे लिए,
और जिन्होंने संघर्ष किया ,ख़ुद को क़ुर्बान किया ,
त्याग है , तपस्या है, उनके लिए….

आज़ादी हमारे लिए तोहफ़ा है ,
आसमान है,विस्तार है,
ज़िन्दगी का आधार है,ख़यालों की परवाज़ है
और इसके लिए मर मिटे हैं जो,
उनके लिए,जान की हिरासत 
छोड़ी हुई विरासत,क़ुर्बानियों की धार है आज़ादी…

हमें  मिली है आज़ादी  तो ,हम इसका जश्न मनाएँ,
इस पर इतरायें , तिरंगा लहरायें ….
पर क़ुर्बानियों को उनकी भी आज ख़ुद को याद दिलायें ,
पीड़ा पर उनकी दो अश्क़ बहायें ,
क्योंकि हमने , भोगी है , साँसों में महसूस की है और जी है आज़ादी…
और उन्होंने दे कर अपनी जान ,हमें दी है आज़ादी……
🇧🇬🇧🇬🇧🇬🇧🇬💐💐💐

स्वतंत्रता दिवस की बहुत सारी शुभकामनाएं🙏🙏
जय हिंद

©पूर्वार्थ #आजादी_का_अमृत_महोत्सव