Nojoto: Largest Storytelling Platform

White "आज के प्रतिनिधि" मैं

White                       "आज के प्रतिनिधि"

मैं कुछ नहीं कहता हूँ किसी को यहाँ,जानते है आप सभी 
यें जो आपके बीच प्रतिनिधि बने घूमते है,जानते है क्या..!

कभी इनके पास से गुज़रो,इनकी परछायी धिक्कारती है 
क्या किया हूँ मैं इन लोंगो के लिये,ख़ुद से पूछे है क्या..!

हमेशा गर्दिश लगाये रहते है,यें अपने इर्द गिर्द देखा है 
इतने लोग इनके पीछे घूमते है,इन्होंने कुछ दिया है क्या..!

कभी किसी के काम नहीं आते है यें,घुमाना है बस तुम्हें 
होहल्ला मचाना शक्ति है,शोर करते है यें जानते है क्या..!

सभी से उलझना लगता है,इनकी खानदानी आदत है 
कभी बैठे यें पास में पूछना,बिना लिये काम किये क्या.!

सच बता रहा कहना नहीं चाहता हूँ,रोज़ मिलते है हमसे 
एकदम साफ़ लिबास में दिखते है,आप पहचानते है क्या..!!

©Shreyansh Gaurav #good_night  दोस्ती शायरी शायरी attitude दोस्त शायरी शेरो शायरी दोस्ती शायरी
White                       "आज के प्रतिनिधि"

मैं कुछ नहीं कहता हूँ किसी को यहाँ,जानते है आप सभी 
यें जो आपके बीच प्रतिनिधि बने घूमते है,जानते है क्या..!

कभी इनके पास से गुज़रो,इनकी परछायी धिक्कारती है 
क्या किया हूँ मैं इन लोंगो के लिये,ख़ुद से पूछे है क्या..!

हमेशा गर्दिश लगाये रहते है,यें अपने इर्द गिर्द देखा है 
इतने लोग इनके पीछे घूमते है,इन्होंने कुछ दिया है क्या..!

कभी किसी के काम नहीं आते है यें,घुमाना है बस तुम्हें 
होहल्ला मचाना शक्ति है,शोर करते है यें जानते है क्या..!

सभी से उलझना लगता है,इनकी खानदानी आदत है 
कभी बैठे यें पास में पूछना,बिना लिये काम किये क्या.!

सच बता रहा कहना नहीं चाहता हूँ,रोज़ मिलते है हमसे 
एकदम साफ़ लिबास में दिखते है,आप पहचानते है क्या..!!

©Shreyansh Gaurav #good_night  दोस्ती शायरी शायरी attitude दोस्त शायरी शेरो शायरी दोस्ती शायरी