Nojoto: Largest Storytelling Platform

है बड़े खुशनसीब वो जिन्हें खुशियों का संसार मिला

है बड़े खुशनसीब वो जिन्हें
खुशियों का संसार मिला 
ससुराल में भी जिनको 
बेटी का सम्मान मिला 

मायके से ससुराल जाए
तो स्वागत हो बेटी की तरह
पढ़ने लिखने की आजादी 
हो उन्हें भी बेटी की तरह

आत्मसम्मान से खिल जाएंगी 
जीनको ऐसा उपहार मिला 
है बड़े... 

वो भी सपने देखे और 
पूरा करें उन सपनो को भी 
कुछ अपने लिए भी जिए 
और खुशियाँ दे अपनों को भी

माँ सम निश्छल ममतामयी 
जिसे सासुमां का प्यार मिला
है बड़े...

नहीं करती आराम 
वह बस काम करती है
अपना हर पल वह 
अपनों के नाम करती है 

 उनकी भी चिंता जो करें 
जिनको ऐसा परिवार मिला
है बड़े...

1.7.2020

©prabha aabha #Hum_Tum#sasuraal#  अनमोल विचार
है बड़े खुशनसीब वो जिन्हें
खुशियों का संसार मिला 
ससुराल में भी जिनको 
बेटी का सम्मान मिला 

मायके से ससुराल जाए
तो स्वागत हो बेटी की तरह
पढ़ने लिखने की आजादी 
हो उन्हें भी बेटी की तरह

आत्मसम्मान से खिल जाएंगी 
जीनको ऐसा उपहार मिला 
है बड़े... 

वो भी सपने देखे और 
पूरा करें उन सपनो को भी 
कुछ अपने लिए भी जिए 
और खुशियाँ दे अपनों को भी

माँ सम निश्छल ममतामयी 
जिसे सासुमां का प्यार मिला
है बड़े...

नहीं करती आराम 
वह बस काम करती है
अपना हर पल वह 
अपनों के नाम करती है 

 उनकी भी चिंता जो करें 
जिनको ऐसा परिवार मिला
है बड़े...

1.7.2020

©prabha aabha #Hum_Tum#sasuraal#  अनमोल विचार
prabhalakesh2363

prabha aabha

New Creator