Nojoto: Largest Storytelling Platform
prabhalakesh2363
  • 100Stories
  • 1.2KFollowers
  • 5.7KLove
    19.6KViews

prabha aabha

प्रकृति ही ईश्वर है..ईश्वर ही प्रकृति है.. प्रकृति के पँच तत्वों से, मिली मनुज आकृति है... प्रभा ✍️

https://vasundharakavach.com/poetry/5229/

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
cfb26a7dd30c265893b4ae64739a42be

prabha aabha

गरल से नहीं सुधा 
पीने से डर लगता है

मरने से नहीं तन्हा
जीने से डर लगता है

लम्बी सूनी जिंदगी की
क्या ये डगर करें ?
चार दीन की जिंदगी 
सही ,साथ हमसफर रहे

साथ होकर भी उसके 
न होने से डर लगता है

सुख दुःख में साथ हो 
कोई तो ये दील चाहे 
ज़ख्म भी हो तो हमदम 
मरहम बन जाए

खुद ही दिल का जख्म 
सीने से डर लगता है

खीजा में भी साथ उसका 
बहार से बढ़कर हैं
फूल भी उसके बीना 
तलवार के धार से बढ़कर हैं

पाकर भी फिर उसको 
खोने से डर लगता है

प्रभा आभा..✍️
29-04-2023 ¹¹pm #Hamsafar 
#sad_emotional_shayries 
#Pattiyan 
#Love
cfb26a7dd30c265893b4ae64739a42be

prabha aabha

तू जा तेरी यादों को
 मेरे करीब रहने दे
जैसा भी है जो है 
 मेरा नसीब रहने दे

मुस्कान लाने की कोशिश
ना कर इन लबों पे कर
नजरें भरी- भरी हैँ
जी भर के बहने दे 

नजर आने की इन
नजर में,
अब ना कोशिश कर 
 आंशुओ को ही 
निगाहों के अजीज रहने दे 

गम हैँ गर जिंदगी मे
तो अधूरा क्यूँ ये हो
दर्द को भी संग इनके
सरिक रहने दे

गम ही अब ज़िन्दगी मे
जो रम गया है तो 
अब इन्हे भी साँसो के
मुरीद रहने दे 

प्रभा आभा ✍️ #Women
cfb26a7dd30c265893b4ae64739a42be

prabha aabha

जब तक 
ये ज़िन्दगी है
तुम चलते रहना 
बस चलते रहना

क्योंकि..
एक रास्ते बंद होने से
ज़िन्दगी नहीं रूकती
दूसरे रास्ते
अपने आप 
खुल जाते है
तब तक साँसे हैं
तुम आगे बढ़ते रहना

जो रास्ते मिलेंगे
तो मंजिल भी मिलेगी
जब तक जूनून हैं 
ताकत है..
हर कठिनाई का
 सामना करना
तुम लड़ते रहना..।

प्रभा आभा..✍️
 30.4.2023 #prabha_ki_kavitayen 
#quots 
#smog 
#life 
#sad
#Happiness 
#love
#dard
cfb26a7dd30c265893b4ae64739a42be

prabha aabha

उसे परवाह ही नहीं
इस दिल की
फिर भी इस दिल में
आने की
कोशिश क्यूँ करता है।
किसी और को
उसने दिल में बसा रखा है
फिर मेरे दिल में
खुद को बसाने की
कोशिश क्यूँ करता है
मै भूली तो नहीं आज भी उसे,
हा मगर..
उसे याद कर करके
पहले की तरह तड़पती नहीं
दिन रात आँशुओ में
डूबकर बहती नहीं 
छोड़ क्यूँ नहीं देता तन्हा
मुझे मेरे हाल पर.. 
वो फिर से तड़पाने की
कोशिश क्यूँ करता है।
रत्ती भर भी
वफ़ा उसने की नहीं
एकतरफा निभाते रहे
 हम ही 
रिश्ते तोड़कर फिर से 
वो मेरी मोहब्बत को
आजमाने की
कोशिश क्यूँ करता है..।

प्रभा "आभा"..✍️
21/03/2023
Tuestday
03:25 #prabha_ki_kavitayen 
#sadquotes
cfb26a7dd30c265893b4ae64739a42be

prabha aabha

#HeartfeltMessage
#Love 
#heartbreakers 
#watsappstatus 
#prabha_ki_kavitayen 
#HeartfeltMessage

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile