Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम परम अधम झुके हुए आपके सामने नि सहाय, न जाने को

हम परम अधम झुके हुए आपके सामने नि सहाय, 
न जाने कोई हो ऐसा माध्यम जो हमारी याचना आप तक पहुचाये। 
संसार के हर बंधन में बंधे, हर डोर से जुड़ा हुआ मोह, 
आप ही निदान कर दो जो भी उपाय संभव हो। 
हर रास्ता वहाँ ले जा रहा है, जहाँ कोई उदभव नहीं, 
हे परमज्ञानी, परमभक्त! 
मन के भीतर और बाहर की अवस्था से लड़ना
आपके बिना संभव नहीं।

©Ananta Dasgupta #Hanuman  #hanumanjayanti #Protector #jai_shree_ram
हम परम अधम झुके हुए आपके सामने नि सहाय, 
न जाने कोई हो ऐसा माध्यम जो हमारी याचना आप तक पहुचाये। 
संसार के हर बंधन में बंधे, हर डोर से जुड़ा हुआ मोह, 
आप ही निदान कर दो जो भी उपाय संभव हो। 
हर रास्ता वहाँ ले जा रहा है, जहाँ कोई उदभव नहीं, 
हे परमज्ञानी, परमभक्त! 
मन के भीतर और बाहर की अवस्था से लड़ना
आपके बिना संभव नहीं।

©Ananta Dasgupta #Hanuman  #hanumanjayanti #Protector #jai_shree_ram