Nojoto: Largest Storytelling Platform

आजाद परिंदों की तरह, हर पल मेरी यादों मेें रहती हो

आजाद परिंदों की तरह,
हर पल मेरी यादों मेें रहती हो तुम
ना जाने क्या क्या अल्फाज मुझसे
इशारों में कहती हो तुम,
मैं सीने से लगाना चाहता हूं तुम्हें ऐ अजनबी,
जिस पल आँखों  से आंसुओं की तरह 
बहती हो तुम।।

©सुमित जोशी 'राइटर'
  #अजनबी #लव_फीलिंग #हार्ट_टच_लाइन #सुमितजोशीराइटर #मेरी_कलम_से✍️