Nojoto: Largest Storytelling Platform

White अपना प्यारा देश हमारा तिरंगा में बसा है गौर

White 
अपना प्यारा देश हमारा
तिरंगा में बसा है गौरव सारा,
राष्ट पताका झूमें,
देखो आकाश को चूमें।

वीरों के रंग से रंगा तिरंगा🇮🇳
देश प्रेमी का सगा तिरंगा,
गौरव से हैं तना तिरंगा
तीन रंग से बना तिरंगा।

अमर शहीदों की कहानी
गाते लोग आज जुबानी,
उनकी त्याग की याद दिलाएं
जब यह तिरंगा फहराएं।

देश का नाम ऊंचा कर जाए
पवन संग यह गुनगुनाएं,
अपनी सौरभ पर मुस्काएं
देश का नाम रोशन कर जाएं।

यह आजादी पाई है हमने
कण-कण लहू का देके।
यह स्वतंत्रता देखी है हमने
प्रिय जन अपने खोके।

देश की सदा रखें मान
राष्ट्र रक्षा में बलिदान,
स्वतंत्र भारत की पहचान।
प्यारा मेरा हिंदुस्तान।
      
       🙏 🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🙏
  ------------------🏵️----------------

©Tripura kaushal
  #स्वतंत्रता_दिवस🇮🇳

स्वतंत्रता_दिवस🇮🇳 #मोटिवेशनल

189 Views