Nojoto: Largest Storytelling Platform
choudharytripura9678
  • 159Stories
  • 262Followers
  • 2.1KLove
    15.4KViews

Tripura kaushal

life is very beautiful

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
cf7f16f101962095877be7add67f4f8d

Tripura kaushal

महिला दिवस पर विशेष 
------------------------------------
दो लोचन में नीर भरे
मैं अपलक देखूं राह खड़े,
है वाणी पर ओज ना मन में 
पीड़ा अंदर गौण हृदय में;

मन का चैतन्य शून्य गगन 
पर हार ना माँ करती जतन,
जग पीछे मैं राह अकेली
अन्जानी सी बनी पहेली;

एक नारी को अपनी 
पहचान बनाने में,
गुजरना पड़ता है ना जाने
कई दफा अग्नि परीक्षा से;

बड़ी मुस्क़िल से हासिल 
कर पाती है वो अपना मुकाम ,
और रखती है नीवं अपने 
अस्तित्व का अपनी इच्छा से;

अपना परिचय खुद बनकर आई हूं
फिर ना कहना अन्जान हूँ मैं,
नारी की गरिमा से निहित 
नारी की पहचान हूँ मैं!
  #त्रिपुरा कौशल #

©Tripura kaushal
  #womeninternational
cf7f16f101962095877be7add67f4f8d

Tripura kaushal

जीवन संघर्ष है

©Tripura kaushal
  #Tulips
cf7f16f101962095877be7add67f4f8d

Tripura kaushal

सर्पों सा दिखती है पगडंडी
 और भयावह लगती रात !
 फुंफकार छोड़ते यादों के पल,
 आज कहां जो बिता हुआ कल।

 आलीशान महलों की दीवारों में 
वक्त की जुबान  छुपी होती है ।
मनुष्य की यही तो दुर्बलता है 
वर्तमान में अतीत को ढूंढता है।
--------------🌻🌻🌻---------
-त्रिपुरा कौशल
(स्वरचित एवं मौलिक)

©Tripura kaushal
  #traintrack
cf7f16f101962095877be7add67f4f8d

Tripura kaushal

सर्पों सा दिखती है पगडंडी
 और भयावह लगती रात !
 फुंफकार छोड़ते यादों के पल,
 आज कहां जो बिता हुआ कल।

 आलीशान महलों की दीवारों में 
वक्त की जुबान  छुपी होती है ।
मनुष्य की यही तो दुर्बलता है 
वर्तमान में अतीत को ढूंढता है।
--------------🌻🌻🌻---------
-त्रिपुरा कौशल
(स्वरचित एवं मौलिक)

©Tripura kaushal #traintrack
cf7f16f101962095877be7add67f4f8d

Tripura kaushal

कश्ती तो डगमगाए 
साहिल के हाथ से,
तूफान है उमड़ता 
हिम्मत के हाथ से ।

आशाओं के दीप हमने 
जलाए अंधेरे सिमट गए,
हवाओं का रुख बदला 
वह भी पलट गए ।

साहस अगर हो तो 
किस्मत बदल जाती है,
अपनों का साथ हो तो 
 तकदीर संवर जाती है।

 मोहब्बत कोई करे
यह किस्मत की बात है,
अपनी भी हो यदि रुचि
 तो दुनिया भी साथ है।
--------------🌻🌻🌻---------
-त्रिपुरा कौशल
(स्वरचित एवं मौलिक)

©Tripura kaushal #SunSet
cf7f16f101962095877be7add67f4f8d

Tripura kaushal

 कहां चल क्यों अकेले ?
  और संग में कोई साथी नहीं क्यों ?
थोड़ा तो बांह पसारिए ,
सैकड़ों जरूर आ जाएंगे‌ साथ यूं।

©Tripura kaushal
  #achievement
cf7f16f101962095877be7add67f4f8d

Tripura kaushal

पक्षी अपना घोंसला
छोडकर कहा।
हर पेड पर उनका आशियाना है।

©Tripura kaushal #Preying
cf7f16f101962095877be7add67f4f8d

Tripura kaushal

अकेला कोई दूर तक नही चल सकता

©Tripura kaushal #snowpark
cf7f16f101962095877be7add67f4f8d

Tripura kaushal

सदकर्म करनाहै,
 इंसान का आइना। 
गलत धारणा वाले,
आगे बढ पाये ना।

©Tripura kaushal #mountainsnearme
cf7f16f101962095877be7add67f4f8d

Tripura kaushal

गिरकर उठते रहना बार बार।
मन में न पनपने देना कुविचार।
जीवन मंथन है जीने का आधार।
उनके बदल जाते आचार व्यवहार ।

 सब बाधाओं  को कर लेते पार।
मन में सदा उपजते  सुविचार।
जीवन नैया वो कर लेते पार।
कभी नही जीवन में मानते हार।

अवसाद को जीवन से दूर भगाना।
अपने पथ से कभी विचलित मत होना।
लक्ष्य पथ पर  निरंतर डट कर ,
सफलता की सीढ़ी पार कर लेना।

©Tripura kaushal #mountainsnearme
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile