Nojoto: Largest Storytelling Platform

शारीरिक सुंदरता मात्र दूसरों को रिझाने के लिए है इ

शारीरिक सुंदरता मात्र दूसरों को रिझाने के लिए है
इससे अन्यथा इसका कोई भी उपयोग नहीं है
आपका सुंदर होकर दूसरों को रिझाना दोष नही है
आपका दोष इतना है कि आप शारीरिक रूप से सुंदर हैं
इससे अन्यथा इस सुंदरता का आप कुछ नहीं कर सकते 
आपको कैसे न कैसे, किसी न किसी बहाने से एक दिन 
दूसरों को रिझाने के लिए ही इस्तेमाल किया जाएगा 
आपकी तारिफ की जाएगी आपको सुविधाएं दी जाएंगी 
और हर शक्स लगभग सभी तुम्हें वासना की नजरों से देखेंगे 
फिर चाहे वो बॉलीवुड हो या सोशल मीडिया हो या सड़क हो
यहाँ आपकी शारीरिक सुंदरता की बोली लगाई जा चुकी है 
ये तब समझ आएगा जब आपके गालों में झुर्रियां आऐंगी
या फिर आपसे ज्यादा कोई खूबसूरत कोई अदाकार आ जाए
यही सुंदरता की कडवी सच्चाई है ये मोह का ही एक साधन है 
अगर परमात्मा आपसे बहुत अधिक प्रसन्न ही होता तो 
वह आपको कम सुंदर, कुरुप और स्वस्थ बनाकर भेजता
अगर परमात्मा आपसे प्रेम करता तो आप कुरूप होते
शारीरिक रूप से सुंदर व्यक्ति को ही जल्दी रोग पकड़ते हैं
लेकिन उसने आपको जान-बूझकर सुंदर बनाया है
ताकि आप जीवन के शारीरिक सुंदरता मोह जाल में रहें
इसलिए मैंने शारीरिक सुंदरता के विष-य में कुछ कहा है 
शारीरिक सुंदरता एक 'शाप' जल्द ही समझ जाएंगे आप

©The Advisor
  #kitaabein
#yqbaba
#yqdidi
#Motivational
#StoryOnline
#hindipoetry
#Shayar
#inspirationalquotes