Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये वक्त गुजर जायेगा ये वक्त गुजर जायेगा तेरी इस

ये वक्त गुजर जायेगा 


ये वक्त गुजर जायेगा
तेरी इस नादानी में
कुछ कर गुजर जाएगा
गर सम्भल गया जवानी में 
झोंककर खुद को गया
याद रहेगी रवानी में
कंधा भारी सा लगेगा
पिछड़ गया बेपरवाही में
आज सम्भलना संभव है 
बित गया सो पानी में
हवा बाजियां खुब की
फिसल गया मेहरबानी में
हाथ थमा था पापा का
अब जिम्मेदारी आनी है
समाज का बन बेठ तू
अभी सबकी बानी में
हारना ना सीख तूं
जीत तेरी जुबानी है
सूर्य सा तूं तेज बन
आग निकाली जानी है 
तप कर तूं ओज बन
योद्धा बन बलवानी है 
हंसकर तूं बोला कर
यही आमवाणी है
साथ चलकर साथ निभा
खुद की डगर बनानी है
मखमल सा तूं कोमल बन
पत्थर दिल बात पुरानी है
देख तेरी कदर को अब
कमबख़्त में तेरी निशानी है 
ये वक्त गुजर जायेगा
तेरी इस नादानी में

©Khuman Singh #Hope #time_is_most_important
ये वक्त गुजर जायेगा 


ये वक्त गुजर जायेगा
तेरी इस नादानी में
कुछ कर गुजर जाएगा
गर सम्भल गया जवानी में 
झोंककर खुद को गया
याद रहेगी रवानी में
कंधा भारी सा लगेगा
पिछड़ गया बेपरवाही में
आज सम्भलना संभव है 
बित गया सो पानी में
हवा बाजियां खुब की
फिसल गया मेहरबानी में
हाथ थमा था पापा का
अब जिम्मेदारी आनी है
समाज का बन बेठ तू
अभी सबकी बानी में
हारना ना सीख तूं
जीत तेरी जुबानी है
सूर्य सा तूं तेज बन
आग निकाली जानी है 
तप कर तूं ओज बन
योद्धा बन बलवानी है 
हंसकर तूं बोला कर
यही आमवाणी है
साथ चलकर साथ निभा
खुद की डगर बनानी है
मखमल सा तूं कोमल बन
पत्थर दिल बात पुरानी है
देख तेरी कदर को अब
कमबख़्त में तेरी निशानी है 
ये वक्त गुजर जायेगा
तेरी इस नादानी में

©Khuman Singh #Hope #time_is_most_important