Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क़ की ख्वाहिशो को लफ्ज़ गर दिए होते तो मेरे पास भ

इश्क़ की ख्वाहिशो को लफ्ज़ गर दिए होते
तो मेरे पास भी कुछ ख़ास काफिये होते
मैं तेरे नाम को लिखने की कोशिशें करता
जो इस किताब के पन्नों पे हाशिये होते
नए सवालों को इज़ाद करती हो तुम ही
तुम्हें जवाब भी हरबार चाहिए होते
वो आईनों में छिपे 'मैं' ने 'मुझ' से ही पूछा
क्या होता गर दोनों साथ ना जिये होते
तो तेरे सामने मैं दर्द अपना कह देता
जो साकी होश में ना तुम तो पिये होते #arcsrikiaa #love #mohabbat #ishq #first_poem
इश्क़ की ख्वाहिशो को लफ्ज़ गर दिए होते
तो मेरे पास भी कुछ ख़ास काफिये होते
मैं तेरे नाम को लिखने की कोशिशें करता
जो इस किताब के पन्नों पे हाशिये होते
नए सवालों को इज़ाद करती हो तुम ही
तुम्हें जवाब भी हरबार चाहिए होते
वो आईनों में छिपे 'मैं' ने 'मुझ' से ही पूछा
क्या होता गर दोनों साथ ना जिये होते
तो तेरे सामने मैं दर्द अपना कह देता
जो साकी होश में ना तुम तो पिये होते #arcsrikiaa #love #mohabbat #ishq #first_poem