Nojoto: Largest Storytelling Platform

Khudka status bano जो कहते थे तुझसे कुछ ना हो पाये

Khudka status bano
जो कहते थे तुझसे कुछ ना हो पायेगा क्योकि तू अभी बच्चा  है तुझे क्या पता जिंदगी के बारे में क्योकि तू अभी बच्चा है तूने अभी इस जहा मे , देखा ही क्या है सही गलत के बारे में तुझे  क्या पता  क्योकि तू अभी बच्चा है तू इस जहा से अनजान है तू अभी नादान है क्योंकि तू अभी बच्चा है जो मुझे बच्चा समझते है वो  कान खोलकर सुनलो  यदि देखा नहीं ,तो देख लो मेरी औकात यदि  जंगल में शेर कुछ समय समय के लिए  शांत हैं या चैन की नींद सो रहा है तो कुत्तों को अक्सर गलत फहमी पैदा हो जाती है वहअपनेआपको जंगल राजा समझने लगता है। मै नही मानता इस, दुनिया के तोर तरीको को क्योकि यह जिंदगी मेरी है सपने मेरे है तो जीने का अंदाज़ भी मेरा ही होगा
इस दुनिया का पुराना उसूल हैजब तब काम होता हैं 
तब तक आपका नाम होता है वरना दूर से बस सलाम ही होता है। जो मेहनत आज आपको दर्द लग रही हैअगर इस दर्द को ऐसे ही झेलते रहे तो कल यही दर्द आपके लिए सबसे बड़ी तागत बन जायेगायह मत सोचो की एक महीने या एक साल मे क्या हो सकता है बल्कि यह सोचो कि अगले 24 घंटे में क्या हो सकता है खुल जायेंगे सभी रास्ते तू रुकबटो से लड़ तो सही सब होगा हासिल तू अपनी जिद पर अड़ तो सही मै जो भी हूँ मै जैसा भी हूँ मै सही हूँ दुसरो की सोच से मुझे घंटा फर्क नही पड़त मुझे फर्क नही पड़ता कि कोई मुझे पसंद करता हैं या नही क्योकि मै यहाँ किसी को impres करने के लिए पैदा नही हुआ हूँ क्योकि मेहलो मे आके लोग अक्सर अपना मकान भूल जाते है आज के यह दोगले लोग पैसा आते ही अपनी औकात भूल जाते है
मैं दिल से फेसला लेकर दिमाग से तरकीब निकालता हूँ
अपने आपको को संघर्ष मे झोंक दो जब तक सफलता ना मिले जिस दिन सफलता मिल जायेगी तब देखना वही लोग जो तुमसे कहते थे तू बच्चा है वही कहेंगे मैने तो कहा था
 कि एक दिन तू कुछ बड़ा जरूर करेगा

©Narbada Prasad Thakur
  #Motivation #status
#motivatinalquotes 
#Best #story #romance