Nojoto: Largest Storytelling Platform
narbadaprasadtha9555
  • 16Stories
  • 42Followers
  • 132Love
    1.8KViews

Narbada Prasad Thakur

Motivational speaker

https://youtube.com/c/A2indiajankari

  • Popular
  • Latest
  • Video
5ace793a4108e585af4b4653f327db99

Narbada Prasad Thakur

#cute 
#baby
5ace793a4108e585af4b4653f327db99

Narbada Prasad Thakur

दुनिया की तीन चीजें कभी भी लंबे समय तक छुप नही sakti वो है

जब हम कुछ नया करते या फिर नया करने की कोसिस करते है। 
तो हमारे रास्ते में ना जाने कितनी प्रॉब्लम आती है। कभी कभी तो प्रॉब्लम इतनी बड़ी होती हैं। कि हम अपने काम को अधूरा ही छोड़ देते है। और पीछे हट जाते हैऔर फिर नये काम की तलास में लग जाते है।आखिर कब तक प्रॉब्लम से दूर भागते रहोगे कब तक अपनी  जुम्मेदरियों से भागते रहोगेआखिर कब तक तुम दुसरो की गुलामी करते रहोगे कब तक दूसरो का सहारा लेते रहोगे कब तक अपने आपको कमजोर समझते रोहोगे बोलो कब तक… आप नये काम को शुरू करके सिर्फ इसलिए छोड़ देते हो क्योकि आपको उस काम को करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आखिर कब तक तुम अपनी जिंदगी से भागते रहोगे 
एक ना एक दिन सचाई का सामना करना ही पड़ेगा। जानना चाहते हो तुम्हारी गलती क्या है
तुम खुदको कमजोर समझते हो क्योकि आपको किसी और से नही बल्कि खुद से डर लगता है। 
कि यदि में हार गया तो लोग मेरा मज़ाक बनायेगे। मैं इस बात से डरता हूँ कि लोग क्या कहेंगे। 
मैं इस बात से डरता हूँ कि मै  सफल नही हुआ तो मेरा क्या होगा। मैं इस बात से डरता हूँ कि मुझे ठीक से बात करना नही आता। मैं इस बात से डरता हूँ की मेरे पास पैसे नही है। 
याद रखना आज तू जहाँ है और जो कर रहा उस काम में जी जान लगा दे मत सोच की लोग क्या कहेंगे मत सोच की तेरे दोस्त क्या कहेंगे तेरे रिस्तेदार क्या कहेंगे। 
याद रखना ना डर डराता है ना सफर थकाता हैअगर पाना है 
तुझे मजिल तो तेरा जुनून ही तुझे रातों को जगाता है। मजबूत हो जाते है वो लोग जो अंदर से टूट जाते हैं। अगर भरोषा तुझे ईश्वर पर है तो उतना ही मिलेगा जो तेरी तकदीर में लिखा है। लेकिन अगर भरोषा तुझे खुद पर है तो वही मिलेगा जो तू चाहेगा। आज समय है 
जी जान लगकर मेहनत कर ले ताकि कल तुझे यह ना बोलना पड़े कि काश मैने थोड़ी और मेहनत की होती। Imposible को एक बार गोर से देख वो खुद चिल्ला चिल्ला कर कहता है 
कि I am posible.2 तू बस अपने देखने का नजरिया बदल दुनिया तो अपने आप ही बदल जाती है। मैने छोड़ दिया है अपनी किस्मत पर यकीन करना। क्योकि जब लोग बदल सकते है। तो किस्मत क्यों नही बदल सकती। लाइफ एक game है यह आप पर डिपेंड करता है 
कि आपको खिलाडी बनना है या फिर खिलौना… . … 🙏

©Narbada Prasad Thakur #writer #Motivation
5ace793a4108e585af4b4653f327db99

Narbada Prasad Thakur

बिना अलार्म के 4 बजे को मजबूर हो जाओगे powerfull morning motivational सुबह जल्दी कैसे उठे तुम्हारे लाख कोसिस करने के बाद भी तुम सुबह उठ नहीं पाते हो तुम हार गये हो, खुद से और अपनी जिंदगी से। तुम रोज सोचते हो,कुछ नया करने की तुम रोज नया टाइम टेबल बनाते हो लेकिन सब कुछ बेकार है
बिल्कुल बेकार… है मैं कल से 4 बजे उठूंगा
मैं पक्का कल से 4 उठूंगा कितनी बार तुम खुदसे झूठ बोलोगे कितनी बार…बोलो… कितनी बार अलार्म लगा लगा कर बंद करोगे और टाइम बदलोगे बोलो कितनी बार… कभी 4 बजे तो कभी 5 बजे तो कभी 6 बजे तो कभी 7 बजे बोलो कितनी बार क्यों खुदको बेबकूफ बनाते रहोगे कितनी बार खुदको दिलासा दिलाओगे.. बोलो कितनी बार… फिर भी तुम्हारी नींद नही खुलती है यदि खुलती भी है तोअलार्म बंद करके फिर से सो जाते हो। जब तुम 9 बजे उठते हो तो आधा दिन निकल गया होता हैऔर जितना बचा होता है उसमे से आधा समय नहाने धोने और टाइम पास करने में निकाल देते हो। फिर कहते होमैने कभी सुराज को उगते हुए नही देखा कैसे देखोगे जब तुम सो रहे होते हो सफल लोग अपना आधा काम खत्म कर चुके होते है। 
यही फर्क है तुम्हारी और उनकी जिंदगी मे 
तुम हमेशा सही समय का इंतजार करते हो 
वो अपने हर समय को सही समय बना देते है। 
यही फर्क होता है सफल और असफल लोगों की लाइफ मे। सफल लोगों के पास रीजन होता है किसी भी काम को करने का लेकिन असफल लोगों के पास हमेशा बहाने होते है किसी भी काम को ना करने के इसलिए उनको बार बार अलार्म की जरूरत पड़ती है। जब तुम उठते हो 
तो दिन भर तुम्हारे शरीर में चुस्ती और आलस  रहती है बात बात पर गुसा आ जाता है सबको खुश रखने की कोसिस करते हो लेकिन नही कर पाते हो। क्योकि तुम खुद खुश नही हो 
अपनी जिंदगी से तुम खुश नही हो अपने काम से फिर तुम दुसरो को क्या खुशी दोगे ऐसा तेरे ही साथ क्यो होता है कभी सोचा हैजब भी तू सही सोचता हैं उसका उल्टा ही होता है
कभी सोचा है तेरे पास तो टाइम ही नही है
तू क्या सोचेगा। तू तो 9 बजे उठता है तू क्या सोचेगा.. धीरे धीरे पूरी जिंदगी ऐसे ही निकल जायेगी और तू आज जहाँ है कल भी वही रहेगा 
क्योकि जब तेरे सपने में ही दम नही है तो तेरे लक्ष्य में क्या दम होगी।  फिर क्यों जीतने की उम्मीद करता है। जीतने के लिए जिद चाहिए जुनून चाहिए पागलपन चाहिए एक लक्ष्य चाहिए लेकिन तेरे पास बहाने बनाने के सिवा 
कुछ भी नही हैअरे तुझे क्या पता 
तेरे माँ बाप ने दिन रात मेहनत मजदूरी करके तुझे पढ़ाया है। रातों में खुद भूखी रहकर 
तुझे  पेट भर खाना खिलाया है भूल गया वो दिन जब janbari faebari का महिना था 
कड़ाके की ठंड पड़ रही थी लेकिन घर में सिर्फ एक ही कंबल था वो रात भर ठंड से कपती रही लेकिन तुझे कंबल से उडाया है।वो माँ ही है जिसने खुद जाकर तुझे सुलाया है। भूल  गया अपने बाप को जिसने अपना खून पसीना एक करके तुझे महंगी से मेंहगी कॉलेज में पड़ाया है। 
यदि इतना सुनने के बाद भी तुझे समझ नही आता फिर भी तुझे अलार्म जरूरत पड़ती है। तो तेरा सारा जीवन ही बेकार

©Narbada Prasad Thakur
  #Motivation #Motivational
5ace793a4108e585af4b4653f327db99

Narbada Prasad Thakur

#Flute #say #Sa #saadgi #i #Emotional #SAD #Love
5ace793a4108e585af4b4653f327db99

Narbada Prasad Thakur

#Sa
5ace793a4108e585af4b4653f327db99

Narbada Prasad Thakur

#Sa 
#sayari 
#Love 
#S_KILLER 
#so
5ace793a4108e585af4b4653f327db99

Narbada Prasad Thakur

#sorrow 
#Sa #sayarylove 
#sayari
5ace793a4108e585af4b4653f327db99

Narbada Prasad Thakur

#sorrow 
#SAD 
#sad😔 
#Sa 
#sayari
5ace793a4108e585af4b4653f327db99

Narbada Prasad Thakur

#sorrow 
#Sa #sayari #sayari
5ace793a4108e585af4b4653f327db99

Narbada Prasad Thakur

#sayari #sadsayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile