Nojoto: Largest Storytelling Platform

मौन कहाँ है....? कागज़ पर अश्रु आलय....कागज़ पर और

मौन कहाँ है....?
कागज़ पर
अश्रु आलय....कागज़ पर
और सुनो व्याकुल नैनों सह मन मेघालय....कागज़ पर !
आशा का घर....कागज़ पर
शब्द सँवरकर...कागज़ पर
प्रिय देव और प्रेम देवालय कहो कहाँ है.....?
कागज़ पर 😊

©Pushpvritiya
  #कागज़