Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाँ मैं एक लड़की हूँ, हर पल मुझे ये बताया है सहना,

हाँ मैं एक लड़की हूँ, हर पल मुझे ये बताया है
सहना, सुनना पड़ेगा मुझे, यही तो हर पल सिखाया है
लाज़, शरम रखनी है मुझे, यही याद करवाया है
हाँ मैं एक लड़की हूँ, हर पल मुझे ये बताया है

वो लड़का है तो क्या हुआ, उसकी तो निभ जाएगी, 
तू लड़की है, कुछ काम सीख,वरना कैसे निभायेगी, 
जो अपनी कहने को तू सास के आगे जुबाँ हिलाएगी
चुप रह कर सह लेना वरना तू ही उनसे पिट जाएगी। 
सहती रह पशु की भाँति, ऐसा मुझे जताया है
हाँ मैं एक लड़की हूँ, हर पल मुझे ये बताया है। 

जो लड़का बनाए फोन पर बातें, तो न रोका जाता है
लड़की के कान पर फोन देख, उसको टोका जाता है
न कर ज्यादा फ़ोन पर बात, कोई देखेगा तो क्या होगा
कभी न सोचा है कि अपने लड़के का भी ब्याह होगा
लड़के को न कोई बंदिश, न डाँट लगायी जाती है
लड़की को उसके गुनाहों की भी सज़ा दी जाती है। 

लड़का जैसे रत्न हो गया, ये वहम समाज ने रखा है
लड़की ही असली शान है, न कभी किसी ने परखा है। 
लड़की हो कर किस पाप का भोग मैंने पाया है
हाँ मैं एक लड़की हूँ, हर पल मुझे ये बताया है।

©Prerna Shukrayawal
  #girlfeeling