तुम नज़र में रहो, किसी को ख़बर न हो, बस आंखें बोले और लब पर खामोशी हो, ये दूरियां कम कर दे, प्यार का तु रंग भर दे, सिलवटों का आसमां हो, खूबसूरत रातों का समां हो, तेरी बाहों में वो नशा हो, खो जाएं हम ऐसी कहकशां हो, ऐसे बाहों में तेरी बिखरे जो, टूट कर चाहें हम एक दूसरे को, तुम नज़र में रहो, किसी को ख़बर न हो..!! - Kiran ✍🏻 ❤️ 🧿 ©ख्वाहिश _writes #wetogether