Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम बिन मैं गुमनाम सा बस एक पहचान तुम हो तुम बिन

तुम बिन मैं गुमनाम सा
बस एक पहचान तुम हो

तुम बिन मैं निर्जीव सा मैं
मुझ में बसी जान तुम हो

किसी और की चाह नही
मेरी बस अरमान तुम हो

जिसमे लगा और टूटा नही
मेरा वो ध्यान तुम हो

जिसे देख मैं इतराता हूँ
मेरी को हर शान तुम हो

जो आ कर कभी न गया
दिल का मेहमान तुम हो #collab with नाकाम जी
#ग़ज़ल 
ज़िंदगी का गान तुम हो
धुन तुम्हीं हो तान तुम हो

देर से समझे मुहब्बत
हाँ ज़रा नादान तुम हो
तुम बिन मैं गुमनाम सा
बस एक पहचान तुम हो

तुम बिन मैं निर्जीव सा मैं
मुझ में बसी जान तुम हो

किसी और की चाह नही
मेरी बस अरमान तुम हो

जिसमे लगा और टूटा नही
मेरा वो ध्यान तुम हो

जिसे देख मैं इतराता हूँ
मेरी को हर शान तुम हो

जो आ कर कभी न गया
दिल का मेहमान तुम हो #collab with नाकाम जी
#ग़ज़ल 
ज़िंदगी का गान तुम हो
धुन तुम्हीं हो तान तुम हो

देर से समझे मुहब्बत
हाँ ज़रा नादान तुम हो
vishalvaid9376

Vishal Vaid

New Creator