भाई बहन का रिश्ता भी बड़ा ही अनोखा होता है कभी एक दूसरे के बाल खींचना तो कभी बेवजय ही एक दूसरे के लिए सबसे झगड़ा कर लेना कभी एक दूसरे का जी भर के मज़ाक बनाना तो कभी एक दूसरे के लिए जी भर के रो देना कभी जानबूझ कर एक दूसरे पर घर वालों से डांट पड़वा देना तो कभी एक दूसरे को डांट से और कुटाई से बचवा देना कभी कभी एक दूसरे के बिल्कुल विपक्ष होना तो कभी कभी एक दूसरे का सबसे बड़ा support system बन जाना थोड़ा खट्टा मीठा रिश्ता होता है पर सबसे प्यारा रिश्ता भी यही होता है ।। ©Kavya #CoupleGoals #Bhaibahan #Love