Nojoto: Largest Storytelling Platform

भाई बहन का रिश्ता भी बड़ा ही अनोखा होता है कभी एक

भाई बहन का रिश्ता भी बड़ा ही अनोखा 
होता है कभी एक दूसरे के बाल खींचना
तो कभी बेवजय ही एक दूसरे के 
लिए सबसे झगड़ा कर लेना
कभी एक दूसरे का जी भर के मज़ाक बनाना तो कभी एक दूसरे के लिए
जी भर के रो देना
कभी जानबूझ कर एक दूसरे पर घर वालों
से डांट पड़वा देना तो कभी एक दूसरे 
को डांट से और कुटाई से बचवा देना
कभी कभी एक दूसरे के बिल्कुल विपक्ष
होना तो कभी कभी एक दूसरे का सबसे 
बड़ा support system बन जाना 
थोड़ा खट्टा मीठा रिश्ता होता है 
पर सबसे प्यारा रिश्ता भी यही होता है ।।

©Kavya #CoupleGoals #Bhaibahan #Love
भाई बहन का रिश्ता भी बड़ा ही अनोखा 
होता है कभी एक दूसरे के बाल खींचना
तो कभी बेवजय ही एक दूसरे के 
लिए सबसे झगड़ा कर लेना
कभी एक दूसरे का जी भर के मज़ाक बनाना तो कभी एक दूसरे के लिए
जी भर के रो देना
कभी जानबूझ कर एक दूसरे पर घर वालों
से डांट पड़वा देना तो कभी एक दूसरे 
को डांट से और कुटाई से बचवा देना
कभी कभी एक दूसरे के बिल्कुल विपक्ष
होना तो कभी कभी एक दूसरे का सबसे 
बड़ा support system बन जाना 
थोड़ा खट्टा मीठा रिश्ता होता है 
पर सबसे प्यारा रिश्ता भी यही होता है ।।

©Kavya #CoupleGoals #Bhaibahan #Love
anjalikumari5687

Kavya

Silver Star
Growing Creator