Nojoto: Largest Storytelling Platform
anjalikumari5687
  • 70Stories
  • 3.4KFollowers
  • 16.9KLove
    56.2LacViews

Kavya

अधूरी ख्वाइशों में पूरे हम।।।❤️😊🙂

https://youtube.com/@kavyasingh3786

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
dae7fb4dcd1e00cc3c80b1f74770021b

Kavya

है एक लड़का बहुत ही प्यारा सा 
बहुत ही मासूम सा 
उसकी हर अदा बता जाती है
मुझे हाल उसके दिल का 
पर मेरे दिल का हाल कुछ युंह बेहाल था 
उसके दिल का हाल जानकर भी 
मेरा दिल अनजान ही रहना चाहता था 
यूंही धीरे धीरे बताने लगी मैं 
उसको सारी बातें कुछ तो यूंही सुनता 
बड़े ध्यान से कुछ का यूंही 
मज़ाक बना देता आंखें नम होने 
से पहले ही मेरे होंठों की मुस्कान बन
खिलखिला उठता 
तो कभी समझाता मुझे
और कभी मुझे समझता
उससे मिलके अब मानो मेरी तो दुनिया 
ही बदलती जा रही हो 
उसका मुझे मिलना मुझे मेरे सारे दर्द
से आज़ाद करना
दोस्त कहूं या क्या कहुं उसे मैं 
मुझे तो मेरी ही रूह का  हिस्सा लगता है
हाँ अब वो मुझे मेरा ही दिल लगता है
जो हर वक्त मुझ में धड़कता रहता है ।।❤️

©Kavya #uskaintezaar
dae7fb4dcd1e00cc3c80b1f74770021b

Kavya

वो मिला भी मुझे उस मोड़ पर 
जो मेरी जिंदगी का आख़िरी मुकाम था 
जिससे आगे मैं जाना ही नही चाहती थी
ऐसा नहीं था उसने कोशिश नहीं की
उसने मेरा हाथ थामा और ,
आगे खींचने की बहुत कोशिश की
लेकिन मेरी यादों ने कुछ युंह जकड़ा था मुझे
न मैं आगे बढ़ पाई न मेरे दिल ने मुझे इजाज़त दी ।।

©Kavya
  #sparsh
dae7fb4dcd1e00cc3c80b1f74770021b

Kavya

किसी का दुनिया से जाना 
ले जाता है उसके  साथ ही कभी न लौट
के आने की उम्मीद,
लेकिन किसी के किसी के जीवन से जाने के 
बाद कोई कैसे समझे की 
नहीं आएगा अब कभी वापस
 नहीं हो सकता अब पहले जैसा कुछ भी
नहीं मिलेगा अब रिश्ता पहले जैसा 
क्यों नहीं जाती उसके साथ
ही सब खत्म होने वाली उम्मीदें।।।

©Kavya
  #uskaintezaar
dae7fb4dcd1e00cc3c80b1f74770021b

Kavya

सुना है यादों के सहारे ज़िंदगी कट जाती है 
और जब यादें ही बहुत कड़वी हों
फिर कोई कैसे जिए 💔

©Kavya
  #talaash
dae7fb4dcd1e00cc3c80b1f74770021b

Kavya

अधूरी चीज़े हमेशा खुद को पूर्ण 
करने के लिए और खूबसूरत बनती जाती हैं 
और पूर्ण चीज़े हमेशा खुद को 
विराम चिह्न लगा लेती है।।

©Kavya
  #Yaari
dae7fb4dcd1e00cc3c80b1f74770021b

Kavya

तुम्हारा मुझसे मिलना उतना ही 
जरूरी था 
जितना मेरे ईश्वर को मुझे 
खुशी खुशी जीते देखना।।

©Kavya #Aditya&Geet
dae7fb4dcd1e00cc3c80b1f74770021b

Kavya

उसने मेरे टूटे दिल के 
टुकड़ों को जोड़ा है 
कहीं न कहीं चुभे तो उसे भी होंगे 🩷

©Kavya
  #Kundan&Zoya
dae7fb4dcd1e00cc3c80b1f74770021b

Kavya

तुम मिले तो मुझे एहसास हुआ
कितना खास है हर लम्हा
तुम मिले तो मुझे एहसास हुआ
प्यार के सही मायने
तुम मिले तो मुझे एहसास हुआ 
जो मेरा है वो हर हाल में मेरा है 
तुम मिले तो मुझे एहसास हुआ 
न का मान न ही होता है
तुम मिले तो मुझे एहसास हुआ 
जैसे तुम हो वैसी ही मैं हूं
और जैसी मैं हूं वैसे ही तो तुम हो 
तुम मिले तो मुझे एहसास हुआ 
मेरे दिल का कोई टुकड़ा मुझसे मिला हो 
तुम मिले तो मुझे एहसास हुआ 
में भी कोई शहजादी हूं और  तुम मेरे शहजादे हो 
तुम मिले तो मुझे एहसास हुआ 
प्यार में सिर्फ पा लेना ही नही इंतेजार मैं सब कुछ 
खो देना ही सब कुछ है ।।

©Kavya #Jack&Rose
dae7fb4dcd1e00cc3c80b1f74770021b

Kavya

कभी कभी निस्वार्थ प्रेम ही 
किसी के स्वार्थ की बलि चढ़ता है

©Kavya #merikHushi
dae7fb4dcd1e00cc3c80b1f74770021b

Kavya

गिला भी क्या करूं सिखवा भी किससे करूं
टूटी हूं ख़ुद की उम्मीदों से इल्जाम भी किसको दूं।।

©Kavya #Parchhai
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile