Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब जो इतनी मुख़्तसर बातें होंगी, कितनी सूनी हमारी

अब जो इतनी मुख़्तसर बातें होंगी,
कितनी सूनी  हमारी  रातें  होंगी ।
कर लिया तर्क़-ए-ताल्लुक़ हमसे,
अब न वो मीठी मुलाक़ातें होंगी।
हम पे सावन  में  हिज़्र  उतरा है,
अब सुखी हुई सारी बरसातें होंगी।
कॉल न करने को कहा है उसने,
मोईन! दरो दीवार से अब बातें होंगी।
moeenuddeen2407

MOEEN

New Creator

अब जो इतनी मुख़्तसर बातें होंगी, कितनी सूनी हमारी रातें होंगी । कर लिया तर्क़-ए-ताल्लुक़ हमसे, अब न वो मीठी मुलाक़ातें होंगी। हम पे सावन में हिज़्र उतरा है, अब सुखी हुई सारी बरसातें होंगी। कॉल न करने को कहा है उसने, मोईन! दरो दीवार से अब बातें होंगी। #hizr #urdushayari #Urdughazal #saavan #moeen

502 Views