Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मत समझो कंगाल मुझे दर्दो-गम की दौलत से माला

White मत समझो कंगाल मुझे
दर्दो-गम की दौलत से 
मालामाल हूं मैं !

रईसों में गिनती है मेरी
तुमको मालूम नहीं बहुत
खुशकिस्मत हूं मैं !

तुम्हारा दिया दर्द मेरे लिए
कोई मायने नहीं रखता
बहुत सब्र वाली हूं मैं !

दर्द सहना हर किसी के
बस का नहीं होता
ये वो दौलत है जिससे
पूरी तरह समृद्ध हूं मैं !!

©Anjali Nigam
  #बेशुमारमोहब्बत