उनसे पहली मुलाकात कुछ ऐसी रही, आखें देख हम नशे में हो गए। आस पास की कोई सुध नहीं, जैसे हम उनकी आखों के ही हो गए।। न नाम जनता था उनका, न पहले देखा था उनके जैसा। बस एक नजर का जादू था, फिर उम्र भर ये दिल बेकाबू है।। ©Sachin Mishra #crush #PahliMulakat #pahinajar #fallinlove #Nashiliaankhein #nashaaankhoka #Eyes