अगर कभी हम मिले, तो देना मुझे एक ऐसी मुलाकात, जिसमें हो सुकून इतना, थम जाए पूरी कायनात, तुझमें खोना भी है, तुझको पाना भी है, तुझसे है इश्क़ कितना, ये दुनिया से छिपाना भी है, हां, होती है बेचैनी, जब बात नहीं हो पाती, रातों में दिल को नहीं समझा पाती, तुम चांद जैसे ही लगते हो, दूर दिखते हो पर आंखों में समा जाते हो, तुझ में एक घर है मेरा, साथ जुड़ा एक सफ़र है मेरा, दुआ है कि तु मेरी दुआ में रहे, ये प्रेम भी मेरा तुझसे जुड़ा रहे..!! - Kiran ✍🏻❤️🧿 ©ख्वाहिश _writes #Wochaand