Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे ख़ामोश लब्ज़ को अब हवा दे सूखे हुवे होंट





तेरे ख़ामोश लब्ज़ को अब हवा दे
सूखे हुवे होंट को बारिश की बूंदों से भीगा दें ।
कब तक ख़ामोशी रहेगी तेरी जिंदगी
 कुछ बात हमको भी अब बता दें ।
शायद कुछ अच्छा हो जाए तेरा मुकाम, 
जब तक तू हमको सबकुछ बता दें ।
तेरे किस्से तेरे दर्द बयां कर तू अपने लब्जो से,
यकीन कर हल्का महसूस करगी तू सबकुछ हमको बता दें ।।

#TATYA 
#तात्या 
#tatyaluciferin 
#tatyakavi 
#santoshtatya

©tatya luciferin
  #forbiddenlove 




#TATYA 
#तात्या 
#tatyaluciferin