Find the Best tatyakavi Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutthe girl with the dragon tattoo, love tattoo, tit for tat quotes in hindi, quotes on tit for tat, tit for tat meaning in hindi,
tatya luciferin
White गज़ल ग़लती से तोड़ बैठा था मैं अपना ईमान, अब सज्दों में रोता रहा हर एक अरमान। जिस राह पर चले थे कभी नूर के सहारे, अब ठोकरें ही मिलती हैं हर इक मुकाम। आईना देखता हूँ तो डर जाता हूँ ख़ुद से, किस जुर्म की सज़ा में हुआ ऐसा अंज़ाम। सज्दों में बिछी अश्कों की यह नर्म चादर, बयां कर रही है दिल का टूटा हुआ ईमान। रहमत की बारिशें भी मुझे छू नहीं पाती, ख़ुद अपने ही हाथों से गिराया है आसमान। अब ग़मों को दुआओं में रखता है "तात्या" शायद इसी बहाने मिले जाए रब का वहीं इनाम। – संतोष तात्या शोधार्थी ©tatya luciferin #good_night love shayari sad shayari zindagi sad shayari sad shayari shayari sad #TATYA #tatyaluciferin #tatyakavi sad shayari
#good_night love shayari sad shayari zindagi sad shayari sad shayari shayari sad #TATYA #tatyaluciferin #tatyakavi sad shayari
read moretatya luciferin
White गज़ल उसने मेरी चाहत पर इस कदर प्रहार कर दिया। साथ जीने मरने की कसमों को बंजर कर दिया। मुझे अकेला छोड़कर मेरे हाल पर उसने, मेरा हाल पूछे बिना ही, मुझे ख़बरदार कर दिया। मैंने उसकी मुलाक़ातों के कितने ख़्वाब सजाए थे, हर मुलाक़ात का सपना भी बेकरार कर दिया। दिल के मौसम को सुलगते हुए देखा जब, उसने उम्मीदों का गुलशन ही ख़ाक़ कर दिया। जो कभी था हमराह, वही बेगाना निकला, बात करने से भी अब इनकार कर दिया। वो हर चेहरे में ढूँढती रही अपनी परछाईं, मुझे अपनी यादों से भी ब्लॉक कर दिया। जिन राहों पे तेरा साया हुआ करता था, उन राहों को ही तूने अब दुश्वार कर दिया। ज़िंदगी की महफ़िल में तन्हा बैठा हैं तात्या, तेरी बेरुख़ी ने मुझको ही लाचार कर दिया। – संतोष तात्या शोधार्थी ©tatya luciferin #good_night shayari love zindagi sad shayari sad shayari shayari sad shayari on life #santoshtatya #tatyaluciferin #TATYA #tatyakavi
#good_night shayari love zindagi sad shayari sad shayari shayari sad shayari on life #santoshtatya #tatyaluciferin #TATYA #tatyakavi
read moretatya luciferin
"ग़ज़ल" गुलाब की खुशबू सा था इश्क़ तेरा, हर साँस में घुलता रहा इश्क़ तेरा। खुशनुमा खिला खिला चेहरा फीका था, वो चेहरा न रहा, जो चेहरा था तेरा। हालात ने चुरा ली वो रंगत मेरी, भटकता हैं मन राहत-ए-इश्क़ मेरा कभी शाख़ पर था गुल-ए-आरज़ू, मगर अब बिखरता है सपना मेरा। वो कांटों की मानिंद चुभता रहा, जो पहले था राहत का रस्ता मेरा। बग़ीचे में सब फूल हंसते रहे, उदासी में डूबा था क़िस्सा मेरा। गुलाब डे पर फिर ये अरमान हैं तात्या, वो समझे कभी भी तो सदक़ा मेरा। – संतोष तात्या शोधार्थी ©tatya luciferin #roseday sad shayari shayari on life sad shayari love shayari #santoshtatya #TATYA #tatyaluciferin #motibationalquotes #tatyakavi
#roseday sad shayari shayari on life sad shayari love shayari #santoshtatya #TATYA #tatyaluciferin #motibationalquotes #tatyakavi
read moretatya luciferin
White कविता का शीर्षक – सफ़र मेरा अकेला हैं "तन्हाइयों का सफ़र मेरा अकेला है, मैं तो अंधेरे में रहता हूँ, चिराग भी जलते हैं बुझने के लिए, मैं तो बस खामोशी सहता हूँ। आवाज़ें आती हैं दिल के शहर से, पर मैं खामोशी को ओढ़े खड़ा हूँ, जो सपने संजोए थे आँखों में कभी, अब उनकी राख से खेला हूँ। सांसें तो चलती हैं लहरों की तरह, पर दिल किसी साहिल पे ठहरा नहीं, हर मोड़ पे रोशन थे रास्ते मगर, कहीं कोई अपना मिला ही नहीं। रातों से पूछो मेरी तन्हाइयों का दर्द, चाँद भी मुझसे कतराने लगा, जो अश्क थे मेरे, वो सूख गए, अब तो बादल भी बरसाने लगा। शहर की रौनक से डर सा लगता है, सन्नाटों से अब गहरा नाता है, जो दर्द मेरे दिल में दफ्न पड़ा है, वो किसे सुनाऊं, कौन अपना लगता है? चलो फिर से अंधेरे को अपना बना लूँ, चाँदनी से भी अब डर सा लगता है, जो उम्मीद बची थी किसी कोने में, वो भी अब राख बनने लगी है।" ©tatya luciferin #Sad_Status sad poetry #tatyaluciferin #tatyakavi #TATYA #santoshtatya
#Sad_Status sad poetry #tatyaluciferin #tatyakavi #TATYA #santoshtatya
read moretatya luciferin
Unsplash ग़ज़ल किताब के हर पन्ने में खो जाता हूँ मैं। दुनिया की तन्हाई भी, पा जाता हूँ मैं। सारे सवालों के जवाब मिलते हैं वहाँ, एक शब्द में एक जहां बसा जाता हूँ मैं। कभी हंसते हुए, कभी ग़म में डूबे, किताबों की कहानियों में खो जाता हूँ मैं। जब भी तनहाई ने घेरा, किताबें साथ थीं, हर दर्द को किताब से सुला जाता हूँ मैं। किताबें मेरी हमराज़, मेरी साथी हैं, इनमें खुद को हर बार पा जाता हूँ मैं। – संतोष तात्या शोधार्थी ©tatya luciferin #Book #tatya #तात्या #santoshtatya #tatyaluciferin #tatyakavi
#Book #TATYA #तात्या #santoshtatya #tatyaluciferin #tatyakavi
read moretatya luciferin
White ग़ज़ल "खण्डर हो गया बाग, जुदाई के बाद" 1. खण्डर हो गया बाग, जुदाई के बाद, खिलने लगे कांटे, परछाई के बाद। 2. फूलों का हर मौसम, ग़ायब हुआ, खुशबू ने दम तोड़ा, पुरवाई के बाद। 3. आँखें भी रोईं, दिल भी तड़पा, तन्हा हुआ दिल, तेरी रुसवाई के बाद। 4. शाखें जो लहराईं, सूनी पड़ीं, सपनों में भी आई, तन्हाई के बाद। 5. चमन के वो मंज़र, वीरान हुए, सुनाई न दी बातें, शहनाई के बाद। 6. चाँदनी रातें भी, सर्द हो गईं, चमक भी न आई, रौशनाई के बाद। 7. उम्मीद के जुगनू बुझने लगे, उजड़ा है हर कोना, तरुणाई के बाद। 8. छांव भी झूठी, सूरज भी पराया, सच और झूठ बदला, सच्चाई के बाद। 9. दर्द की राहें, दिल से गुज़रीं, मिलने लगे घाव, जुदाई के बाद। 10. खण्डर हो गया बाग, पर ये भी सच, संवरता है बंजर, हर तबाही के बाद। ©tatya luciferin #love_shayari #TATYA #तात्या #tatyaluciferin #tatyakavi #santoshtatya
tatya luciferin
White *तिरंगा हमारा प्यारा* तिरंगा हमारा प्यारा, देश की शान है, वीरों की कुर्बानी का, यह प्रमाण महान है। तीन रंगों का मेल, दिलों को है भाता, हर भारतीय के दिल में, यह गर्व जगाता। केसरिया रंग में, बलिदान की धारा, वीरों की गाथा का, अनमोल इशारा। देशभक्ति का जज़्बा, इसमें है समाया, यह रंग हर दिल को, है अपनापन लाया। सफेद रंग में है, शांति की उम्मीद, हर दिल में बसती, ये पावन प्रीत। हरा रंग हरियाली का प्रतीक है, केसरिया रंग सेनिको को समर्पित है। तिरंगे का मान, हम सबकी शान है, देश की एकता का, यह महान निशान है। ऊंचा उठे यह ध्वज, आकाश में सदा, भारतीयों का गौरव, यह बने हमेशा। संतोष तात्या युवा लेखक, रिसर्च स्कॉलर,समाज सेवी ©tatya luciferin #happy_independence_day #TATYA #tatyaluciferin #tatyakavi
tatya luciferin
White **अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कविता** योग दिवस की आई बेला, स्वास्थ्य का हो उजियारा, तन-मन हो जब स्वस्थ हमारा, जीवन हो साकार हमारा। सूर्य नमस्कार से हो शुरुआत, प्राणायाम से सजी हो हर बात, अष्टांग योग का ज्ञान जो पाया, जीवन का हर पल सुहाना बनाया। ताड़ासन में तन हो खड़ा, त्रिकोणासन में हो संतुलन बड़ा, भुजंगासन से मिले शक्ति, योग से हो पूरी हर भक्ति। ध्यान की गहराई में डूबे, शांति की मूरत हमसे न रूठे, ध्यान से मन का हो संधान, योग से मिले आत्मा को ज्ञान। हर दिन हो योग का त्योहार, स्वास्थ्य रहे हमारा सदा खुमार, सारे विश्व में हो यह संदेश, योग है जीवन का सच्चा उपदेश। योग दिवस का पर्व मनाएं, स्वस्थ जीवन की ज्योति जलाएं, तन और मन हो जब निरोग, जीवन में खुशियों का हो संयोग। ©tatya luciferin #Yoga #TATYA #tatyaluciferin #tatyakavi #santoshtatya #notojo #mojototeam #internationalyogaday2024
tatya luciferin
बलून जैसी खुले आसमान में उड़ रही ये जिंदगी न जाने कब हवा निकल जाए । ©tatya luciferin #airballoon #TATYA #tatyaluciferin #tatyakavi #santoshtatya
#airballoon #TATYA #tatyaluciferin #tatyakavi #santoshtatya
read moretatya luciferin
खो जाऊं या डूब जाऊं तेरे ख्यालों में दब जाऊं कैसी तेरी तन्हाई हैं, तेरे स्वप्नों में कोपलो जैसा ऊब जाऊं –tatya ©tatya luciferin #outofsight #tatyaluciferin #TATYA #tatyakavi #santoshtatya
#outofsight #tatyaluciferin #TATYA #tatyakavi #santoshtatya
read more