Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो पावन गंगा घाट किनारे साथ तुम्हारे, कुछ लम्हें ह

वो पावन गंगा घाट किनारे साथ तुम्हारे,
कुछ लम्हें हमने संग बिताए थे,

वो कल कल करते बेहता पानी का शोर,
जहां पैर था ठंडे पानी में और मन था कहीं ओर,

जहां बह रही थी ठंडी हवाएं,
और पीछे चल रही शायरियो का शोर,

जहां हम डूबे थे, अपने ही किन्ही ख्यालों में,
क्या वापस आएगा कभी वो दौर,

जहां बेफिक्र हम, थामें हाथ एक दूजे का,
घूमेंगे बनारस की हर गली हर मोड़,

करेंगे दर्शन संग लेंगे आशीर्वाद ।।

©Nandita Singh
  #एक_ख्याल
और
कई सवाल..!

#nandu23 
@nojotohindi

#एक_ख्याल और कई सवाल..! #nandu23 @nojotohindi #विचार

163 Views