Find the Best एक_ख्याल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदिल में बसे हो जरा ख्याल रखना शायरी, love एक्शन फिल्म, love एक्सप्रेस, love एक्सीडेंट, ग़ालिब ये ख्याल अच्छा है,
Kanchan Singla
बहती हूं मैं हवाओं सी बजती है सरगम की धुन कोई मुझमें मैं अब ढूंढूं राग नया गीत में लफ़्ज हो नए धुन जो छिड़े कोई पुरानी सी छू कर मन को गुजरती हो तार जो दिल के छेड़ती हो नयी बहारों सी मुझमें कहीं बसती हो सरगम के रागों का नया मेल बनती हो नयी-पुरानी धुन जोड़ कर प्यारा सा कोई गीत कहीं सुनती हो ऐसी ही हवाओं में मैं बहती हूं।। ©Kanchan Singla #एक_ख्याल कविता
#एक_ख्याल कविता
read moreNandita Singh
वो पावन गंगा घाट किनारे साथ तुम्हारे, कुछ लम्हें हमने संग बिताए थे, वो कल कल करते बेहता पानी का शोर, जहां पैर था ठंडे पानी में और मन था कहीं ओर, जहां बह रही थी ठंडी हवाएं, और पीछे चल रही शायरियो का शोर, जहां हम डूबे थे, अपने ही किन्ही ख्यालों में, क्या वापस आएगा कभी वो दौर, जहां बेफिक्र हम, थामें हाथ एक दूजे का, घूमेंगे बनारस की हर गली हर मोड़, करेंगे दर्शन संग लेंगे आशीर्वाद ।। ©Nandita Singh #एक_ख्याल और कई सवाल..! #nandu23 @nojotohindi
Daniyal
(मेरी कहानी पार्ट 4) तुम बहुत याद आ रही हो जान मेरे लिए बड़ा मुश्किल है की में कुछ और सोचूं मैं जितना आसान समझ रहा था बर्दास्त करना उतना है नहीं दोस्त पूछ रहा था क्यों इतना उदास हो क्या करता बस उसके कंधे पर सर रख बिना आसूं के रोपड़ा जिंदगी ने मुझे बहुत ही अजीब मोड़ पे लाके खड़ा कर दिया है देखो अब तुम भी मेरे पास नहीं हो हालाकि तुम मेरे पास ही हो मगर नही हो मुझे अब कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा मेरे सारे एहसास मर चुके है में हर लम्हा बहुत तड़प रहा हूं शायद तुम को एहसास ना हो मगर मैं रो रहा हूं की एक नाकाम आदमी हूं और कर भी क्या सकता हूं फिर वही सवाल खुद से कर रहा हूं क्या मैं तुमको याद आ रहा हूंगा जान प्यारी जान मेरी जान मेरी धड़कन ❤️ मेरी सुबह मेरी साम दोपहर मेरी सब कुछ तुम कहा हो देखो ना मैं रो रहा हूं 😭😭😭 अब बस तुम आके चुप करा दो जान ©Daniyal #मेरी_कलम_से✍️ #एक_ख्याल #दिल_का_दर्द #मेरे_एहसास Lalit Saxena Aditya kumar prasad jitendra karnawat Kabir Kavya
मेरी_कलम_से✍️ #एक_ख्याल #दिल_का_दर्द #मेरे_एहसास Lalit Saxena Aditya kumar prasad jitendra karnawat Kabir Kavya
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited