जहाँ आरक्षण का हो बोलबाला, जो जाति धर्म और संप्रदाय को ही मानता, तो कैसे दूर होगी अराजकता, समान दृष्टिकोण के अभाव में ना होगी समानता। कृपया अनुशीर्षक पूर्ण पढ़ें। √आज का विषय है ' समानता ' । √ आज के हमारे ' मंच प्रमुख ' है Ritu Vemuri जी। √ आपको अपनी रचना दो पंक्तियों में लिखनी है।