एक खयाल ! कुछ यूं ही..... काश कि मुमकिन होता अगर गुजरे हुए वक्त से कुछ कीमती लम्हे चुरा लेती और आने वाले वक्त की झोली में चुप चाप से डाल देती... और फिर, जब भी जी चाहता....जरा जरा सा करके खर्च करती.... और इस किफायत से ही जिंदगी के तमाम साल बसर कर लेती....✍️ ©Poonam #spark #poonam_Singh